26 जून को पुलिस और आई.वी. अस्पताल रैली निकाल नशों के प्रति करेंगे जागरुक

meeting-ssp-office-anti-drug-rally-hoshiarpur-ivy-hospital

gau-seva-nai-soch-ashwani-gaind-hoshiarpurहोशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर पुलिस एवं आई.वी. अस्पताल चंडीगढ़ रोड की तरफ से 26 जून अंतर्राष्ट्रीय एंटी ड्रग्स-डे के मौके पर रैली एवं सैमीनार आयोजित करके युवाओं व अन्य लोगों को नशों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.एस.पी. हरचरन सिंह भुल्लर ने बताया कि 26 जून को सुबह 7 बजे मिनी सचिवालय के समक्ष से रैली रवाना होगी जोकि पुलिस लाइन पहुंच कर संपन्न होगी। यहां पर विषय माहिर उपस्थिति को नशों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करेंगे। इसके अलावा 11 बजे जिला स्तर पर सैमीनार आयोजित किया जाएगा। जिसमें पुलिस के आला अधिकारियों

Advertisements

के अलावा नशों के दुष्प्रभावों पर माहिर डाक्टर अपने विचार पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्लम एरिया, बस स्टैंड व टैक्सी स्टैंड इत्यादि पर नशों के दुष्प्रभावों को दर्शाते बैनर इत्यादि लगाए जाएंगे और विशेष सैमीनार आयोजित करके ड्राइवरों, कंडक्टरों एवं अन्य लोगों को जागरुक किया जाएगा। उन्होंने इस संबंधी सारी तैयारियां करने हेतु संबंधित अधिकारियों की ड्यूटियां लगाईं और आई.वी. अस्पताल प्रबंधकों को भी इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने संबंधी अपने स्टाफ सदस्यों के साथ पहुंचने की बात कही। इस अवसर पर डी.एस.पी. जंगबहादुर शर्मा, डी.एस.पी. सुखविंदर सिंह, आई.वी. अस्तपाल से मनीष जयसवाल व अनिल कुमार मौजूद थे।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here