रईयां हादसाग्रस्त पीडि़त परिवार की सहायता हेतु आगे आने की अपील

helpinghand-accident-faimily-raeya-amritsar-punjab-BVP

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur-भाविप पीडि़त परिवार के लिए पूरी तरह से तत्पर:संजीव अरोड़ा-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मई माह में अमृतसर मार्ग पर रईया के समीप हुए हादसे में मारे गए एवं घायल हुए होशियारपुर निवासियों को हर संभव सहायता के लिए भारत विकास परिषद पूरी तरह से तत्पर है और इन्हें और सहायता प्रदान करवाने हेतु प्रयास किए जाएंगे। उक्त बात भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने हादसाग्रस्त परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता भेंट करते हुए कही। संजीव अरोड़ा ने कहा कि पिछले

Advertisements

माह 21 मई को रईयां के समीप अमृतसर दरबार साहिब दर्शन करने के लिए जा रहे होशियारपुर के श्रद्धालुओं पर तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी चढ़ा दी थी, जिससे सात लोगों की मौत हो गई थी तथा 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, इनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में ईलाज चल रहा है। श्री अरोड़ा ने बताया कि एक बच्चे के दिल में छेद है और उसे लेकर परिवार का दुख और भी बढ़ गया है। आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के लिए घायलों का ईलाज करवान भी मुश्किल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भाविप पूरी तरह से पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है तथा अन्य संस्थाओं व सामर्थ लोगों से अपील करती है कि वे इनकी सहायता के लिए आगे आएं। इस अवसर पर राजिंदर मोदगिल, जसविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here