सुखियाबाद कब्रिस्तान के सौन्दर्यकरण की मांग के समर्थन में 15 सितंबर सें अनशन करेंगे जावेद खान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसैना बाल ठाकरे पार्टी के सीनियर नेता जावेद खान की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई जिसमें संगठन मन्त्री पंजाब प्रदेश रामपाल शर्मा, सीनियर दोआबा अध्यक्ष पंडित किशन चन्द, युवा दोआबा हरजिन्द्र ठाकुर, हरजिन्द्र सिंह, अकरम खान आदि मौजूद थे। इस अवसर जावेद खान ने कहा कि चिन्तपूर्णी पर स्थित सुखियाबाद कब्रिस्तान की चारदीवारी और गेट के लिए एक मांग पत्र दिया था। लेकिन अभी तक इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया और इस कब्रिस्तान की बहुत ही बे-अदबी हो रही है। चारदीवारी और गेट न होने के कारण जंगली जानवर अन्दर घुसकर गन्द डालते और कब्रो की तोड़ फोड़ करते हैं। दीवार न होने के कारण नशा करने वाले व्यक्ति भी अन्दर ही बैठकर नशा करते हैं। 

इस सम्बन्ध में जावेद खान ने मन्त्री साहिब को भी एक मांग पत्र दिया था इस समस्या का जल्दी ही समाधान होना चाहिए लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई हल नही निकाला गया। जावेद खान ने कहा कि हमने मन्त्री साहिब से पैसे नही मांगे थे केवल उनसे मांग की थी कि प्रशासन के द्वारा ही कब्रिस्तान का काम मुकम्मल करवा के दें। जावेद खान ने कहा कि कब्रिस्तान के सौन्दर्यकरण पर किसी ने ध्यान नही दिया। इसी को मद्दे नज़र रखते हुये जावेद खान की तरफ 15 सितंबर सें खियाबाद कब्रिस्तान में भूख हड़ताल रखी जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी मन्त्री और प्रशासन की होगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here