विधायक डा. राज के हाथ हुए और मजबूत, गुरजीत जसवाल को लगाया यूथ प्रधान

चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने गांव भाम का दौरा करके गांव निवासियों के साथ राबता कायम किया। इस मौके पर उन्होंने गांव के नौजवानों के साथ भी भेंट की, जोकि डा. राज एवं कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। इस मौके पर डा. राज कुमार ने सरपंच परमिंदर सिंह की अगुवाई में गुरजीत सिंह जसवाल को यूथ कांग्रेस का प्रधान नियुक्त करते हुए सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। डा. राज ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही जनहित के कार्य करती आई है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि गांवों के कारण ही शहरों की रौणक होती है तथा गांवों का विकास भी उतरा ही जरुरी होता है जितना कि शहरों का। इसलिए पंजाब सरकार गांवों के विकास को लेकर पूरी तरह से गंभीरता से विकास कार्य करवा रही है।

Advertisements

गौरतलब है कि विधायक डा. राज कुमार के शासनकाल में चब्बेवाल हलके ने बहुत तरक्की की है तथा हर गांव में विकास कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहे हैं। यहां यह भी वर्णनीय है कि गांव भम को 77.47 लाख रुपये की ग्रांट मुहैया करवाई गई है। जिससे गांव में गलियां एवं नालियों का कार्य करवाया गया तथा गांव के स्टेडियम की चार दीवारी करवाई गई। इसके अलावा गांव में सिंचाई के ट्यूबवैल लगाए गए हैं, जिनका कनैक्शन जल्द कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर सरपंच परमिंदर सिंह एवं कांग्रेस सदस्य गुरप्रीत सिंह ने डा. राज का धन्यवाद किया और कहा कि डा. राज ने गांव की तरक्की में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, तरसेम सिंह, सुखविंदर सिंह, केवल सिंह, नंबरदार सरवन सिंह, पंच महिंदर सिंह, पंच पिंकी जाक्खू, पंच करन, पिंका भाम, हरजिंदर, शमशेर, सुरजीत, सूबेदार सुखविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here