हिन्दु ऐकता को तोड़ने वालों से सतर्क रहने की ज़रूरत: अशवनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच वैल्फेयर सोसायटी की मीटिंग संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद की अध्यक्षता में हुई जिसमें संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की गई जिसमें धर्म प्रचार के लिए शहर में मुहिंम चलाने की चर्चा की गई कि कोरोना काल से पहले संस्था द्वारा विभिन्न संगठनों को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ क्रमवार मन्दिरों में किया जाताथा क्योंकि अब राम जी की कृपा से कोरोना में राहत मिल चुकी है तो क्यों न दोबारा इसे शुरू किया जाये। इस बात पर सभी सदस्यों द्वारा जयकारा लगाकर हामी भरी गई और कुछ सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई कि संस्थाओं से बात करके समय सारणी बनायें।

Advertisements

गैंद ने बताया कि 4-5 संस्थाओं को बुलाकर इस मुहिंम की शुरूआत कर दी जायेगी एवं शहर वासियों से अपील करते हैं कि जो भी संस्था या मन्दिर कमेटी इस मुहिंम से जुड़ना चाहती है हमसे सम्पर्क कर सकती है। गैंद ने कहा कि पंजाब में अलगाववादी ताकतों को रोकने के लिए धर्म का प्रचार करके लोगों को जागृत करना ज़रूरी हो गया है। अगर इन ताकतों को समय पर नहीं रोका गया तो इसके नतीजे खतरनाक होंगे। इस अवसर पर राजेश शर्मा, कुलदीप कुमार, हरजीत सिंह, अमन सेठी, अवतार सिंह, दिलबाग सिंह बागी, सुखविन्द्र धोनी, नीरज कुमार, परमजीत पम्मा, अर्शदीप, सरताज सिंह, अनिल कुमार, राजन, राकेश कुमार, वरिन्द्र शर्मा आदि उपस्थित हुये। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here