गांव टैंटपाल में फिटनेस ट्रेनिंग अकादमी का शुभारंभ, युवाओं को आर्मी में भर्ती के काबिल बनाना ही उद्देश्य

होशियारपुर/हरियाना (द स्टैलर न्यूज़)। भूंगा के समीपवर्ती गांव टैंटपाल में जय जवान जय किसान फीजिकल फिटनेस अकादमी का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर महंत अवतार नाथ झिंड़ी वालों ने अकादमी का उद्घाटन करते हुए शुभ इच्छाएं दी।

Advertisements

इस मौके पर अकादमी के संचालक नीरज डडवाल ने बताया कि अकादमी की तरफ से सेना में जाने वाले युवकों तथा अनफिट युवाओं को ट्रेनिंग देकर सेना में भर्ती के काबिल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पतंजलि के जिला प्रभारी दविंदर कुमार गौतम योग गुरु योग करवाएं तथा इंस्ट्रक्टर हरविंदर सिंह काहलवां भी युवाओं को ट्रेनिंग देंगे ताकि उनके इलाके के बच्चे भारतीय सेना में भर्ती होकर जहां देश सेवा कर सकें वहीं इलाके का नाम भी रोशन करेंगे।

इस मौके पर सरपंच जगतार सिंह, सरपंच कुलदीप सिंह गज्जां, ज्ञान सिंह चक्कनूर अली, गुरप्रीत सिंह चक्क लादियां, ठाकुर बलदेव सिंह, बाबा राम, भूमि सिंह, शुभम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान लोगों ने श्री अकादमी खोलने पर श्री डडवाल का धन्यवाद किया और कहा कि इलाके के युवाओं को इसका यकीनन तौर पर लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here