अच्छे दिन आने वाले हैं, प्याज 100 रुपये के पार जाने वाले हैं :डा. राज कुमार चब्बेवाल

IMG-20150822-WA0015
होशियारपुर, 23 अगस्त: मोदी जी 65 के क्या हुए देश में वस्तुओं के दाम के साथ-साथ डालर भी 65 रुपये के पार पहुंचने की तैयारी में है। जिस तरह से मोदी जी के भाषणों में दावों की बरसात होती है उसी प्रकार आज महंगाई के बोझा तले आम आदमी दबता जा रहा है। मगर मोदी जी हैं कि दावे करने नहीं छोड़ते। दूसरों को बातें करने वालों पर जब जिम्मेदारी आई तो उन्होंने चुप्पी साध ली है। मोदी जी की उम्र की तरह देश में महंगाई भी बढ़ती जा रही है। उक्त बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी एस.सी. सैल के चेयरमैन डा. राज कुमार चब्बेवाल ने आज हल्का चब्बेवाल में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय प्याज के दाम जरा से बढऩे पर भाजपा द्वारा विपक्ष में रहते हुए सारा आसमान सिर पर उठा लिया जाता था। मगर आज प्याज आम आदमी को 65 रूपये से लेकर 80 रूपये तक मिल रहा है। मगर भाजपा द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि प्याज के दाम गुजरात की एक बड़ी मंडी में तय होते हैं और वहां का रेट पूरे देश में चलता है। अफसोस की बात है कि मोदी ने अच्छे दिन आएंगे का नारा तो दिया पर लोगों को क्या पता था कि यह अच्छे दिन आएंगे प्याज को रुलाएंगे। इस दौरान उन्होंने एक व्यंगात्मक स्टीकर भी जारी किया। जिसमें लिखा है कि पहले डालर 65 रुपये, फिर पैट्रोल 65 रूपये तो अब मोदी जी 65 के हुए हैं तो प्याज ने 65 से पार छलांग लगाने को तैयार है। डा. राज ने कहा कि देश को आज बातों की नहीं बल्कि कुछ कर के दिखाने वाले प्रधानमंत्री की जरूरत है। बातों से दिन को  बहलाया तो जा सकता है पर पेट नहीं भरा जा सकता। इसलिए भाजपा की केन्द्र सरकार को दूसरों पर आंगुली उठाने व दोषार्पण करने के स्थान पर जनता से किए वायदों को पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर डा. राज व उनके साथियों ने गले में प्याज के हार डालकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान सांता क्लाज ने लोगों को प्याज के गिफ्ट पैक बांटे व कहा कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में लोग मिठाईयां व अन्य उपहारों के स्थान पर प्याज ही उपहार के तौर पर देंगे। मोदी सरकार के नक्शे कदम पर चल रही प्रदेश सरकार ने अगर अपनी नीतियों में सुधार न किया तो पंजाब में रेत भी 65 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकने लगेगी। इस अवसर पर करमजीत परमार, मेजर सिंह, मोहिंदर मल्ल, समिति सदस्य सोढी, दलवीर लकसीहा, हैप्पी, सिंबली, मनजीत हेडिय़ां, रोमी चब्बेवाल, भोला सिंह जैतपुर, गुरजीत मोना कलां, हैप्पी बाबा माना, विपन पंचनंगल, चिरंजी लाल बिहाला, कुलविंदर बिहाला, जग्गा राजपुर भाईयां, डा. बलदेव हीर, हरजिंदर फतेहपुर कोठी, सोढी चंदेली, गोपी महिमोवाल, काकू हरजियाण, तरलोचन ललवान, दीपा कागड़, बलबीर मकसूसपुर, माता गुरबचन कौर, विजय बाडिय़ां, विजय लंबड़ मल्ल मजारा, जग्गी पट्टी, मनजीत सैदपुर, पाला व गोगी कैड़ तथा सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मोदी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here