28 अगस्त को होशियारपुर पहुंचेगी अग्र चेतना सद्भावना रथ यात्रा

DSC06149
होशियारपुर, 23 अगस्त।  अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन की पंजाब प्रदेश इकाई होशियारपुर व अग्रवाल सभा होशियारपुर द्वारा एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसकीअध्यक्षता अग्रवाल सभा होशियारपुर के प्रधान मुनि लाल अग्रवाल, वाईस प्रधान डा. अशोक गुप्ता व अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन के पंजाब प्रदेश इकाई होशियारपुर के जिला प्रधान व प्रमुख समाज सेवी सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल द्वारा की गई। इस बैठक में अग्रोहाधाम से महाराज अग्रसेन की अग्र चेतना सद्भावना रथ यात्रा के भव्य स्वगात करने के बारे में विस्तृत चर्ची की गई। अग्र चेतना सद्भावना रथ यात्रा जो कि मुकेरियां, तलवाड़ा, गढ़दीवाला से होती हुई 28 अगस्त को हरियाना रोड़ स्थित अग्रवाल भवन होशियारपुर पंहुचगी। यहां पहुंचनेे पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रबन्धक समिति ने यात्रा के उद्देश्यों के बारे में बताते हुये कहा कि  पूरे भारत वर्ष में जागृति एवं सद्भावना बनाए रखना ही इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है। बैठक में संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया कि समस्त अग्रवाल समाज इस सद्भावना रथ यात्रा का हर्षोल्लास से भव्य स्वागत करेगा। इस सद्भावना रथ यात्रा को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। अग्रवाल सभा होशियारपुर के प्रधान मुनि लाल अग्रवाल व वाईस प्रधान डा. अशोक गुप्ता ने अग्रवाल समाज से अपील करते हुये कहा कि सद्भावना रथ यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बाजारों से यात्रा गुजरे वहां के लोगों का फर्ज बनता है कि वे बाजारों में सफाई रखें तथा यात्रा में समिलित लोगों के लिए लंगर व छबील लगाएं। अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन के पंजाब प्रदेश इकाई होशियारपुर के जिला प्रधान व प्रमुख समाज सेवी सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि  नगर भ्रमण के उपरान्त अग्रवाल भवन हरियाना रोड में राष्ट्रीय महामन्त्री गोपल शरण गर्ग, पंजाब प्रदेश ईकाई के प्रान्तीय अध्यक्ष अशोक बांसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. पी.के. बांसल, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, महिला मण्डल अध्यक्षा निशा अग्रवाल, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष सी.ए. पीयूष बांसल एवं प्रान्तीय युवा अध्यक्ष रजनीश मित्तल आदि वक्ता इस सद्भावना रथ यात्रा के उद्देश्यों के बारे में अपने-अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवक सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल, डा. अशोक गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, अरुण कुमार गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, सुकेश गुप्ता, आनन्द बांसल, वरिन्द्र कुमार अग्रवाल, रमेश चन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here