खेलों इंडिया वुमेन जूडो लीग में जैम्स कैंबिज्र स्कूल की छात्रा कशिश ने जीता कांस्य पदक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आजकल की लड़कियां पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी किसी सें कम नहीं, यह कर दिखाया है जैम्स कैंबिज्र इंटरनैशनल स्कूल, होशियारपुर की बारहवीं की छात्रा कशिश अरोड़ा ने। कशिश ने गत दिनों श्रीनगर में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय जुडो मुकाबले-खेलों इंडिया वुमेन जूडो लीग 2023-24 में केड़ेट बिलो 63 केटेगिरी में कांस्य पदक वह 3000 रुपय की राशी जीती और जुनियर बिलो 63 केटेगिरी मे रजत पदक वह 4000 रुपय की राशी जीत कर स्कूल तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया। स्कूल प्रिंसिपल शरत कुमार सिंह ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत मान की बात है कि स्कूल की छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़िया प्रदर्शन कर हमें गौरवान्वित किया।

Advertisements

उन्होंने विजेता छात्रा तथा अभिभावकों को मुबारकबाद दी तथा अन्य छात्रों को भी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सर्वपक्षीय विकास के लिए प्रेरित किया। वासल एजुकेशन के चैयरमैन संजीव कुमार वासल तथा सी.ई.ओ. राघव वासल ने विजेता छात्रा तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि हमें खुशी है कि हमारे स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ कर नई ऊँचाइयां छू रहे हैं। चेयरमैन संजीव कुमार वासल ने बताया कि कशिश की आगे राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए भी चयन हो गया है और ये स्कूल ही नहीं बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व की बात है। राघव वासल ने कहा कि स्कूल में खेलों के लिए हर तरह की सुविधा तथा कोच उपलब्ध है, जिसका फायदा बच्चों को मिल सकता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here