बायका दिल्ली तथा साबी इलैवन के बीच में होगी खिताबी टक्कर

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। बलराज कुमार (बल्लु) आई.सी.सी. लेवल -1 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कोच ने बताया कि सी एण्ड बी इंटरनैशनल स्र्पोटस अकादमी द्वारा आयोजित 6वें अखिल भारतीय ओपन टी-20 क्रिकेट नाक आऊट टूर्नामैंट 2022 में आज दो सैमीफाईनल मैच सी एण्ड बी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम डगाना में आयोजित किए गए। पहला सैमीफाईनल मैच दिल्ली चैलंजर्स तथा बायका दिल्ली के बीच में हुआ। बायका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली चैलंजर्स ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 18 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर 117 रन बनाये। शिवम शर्मा ने 45, विकास दिक्षित ने 21 रन बनाये, प्रवीण ने 3, ध्रुव और वागीश ने 2-2 विकेट लिए। इसके जबाब में बायका दिल्ली ने 17.2 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 118 रन बना कर 5 विकेट से मैच जीत लिया।

Advertisements

श्रवण शर्मा ने 55, ध्रुव कोशिक ने 27 रन बनाये, राहुल शर्मा ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ दा मैच ध्रुव कोशिक को दिया गया। दूसरा सैमीफाईनल मैच साबी इलैवन तथा एमीगोस स्पोर्टस क्लब के बीच हुआ। साबी इलैवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एमीगोस स्पोट्र्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 134 रन बनाये। अमन खत्री ने 34, गौरव तोमर ने 25 रन बनाये, विवेक ने 3 विकेट तथा रजनीश ने 2 विकेट लिए। ज़बाब में साबी इलैवन ने 13.2 ओवर में एक विकेट के नुक्सान पर 135 रन बना कर मैच 9 विकेट से जीत लिया। नवनीत ने 62, ध्रुव ने 57 रन बनाये, शरद कुमार ने एक विकेट लिया। नवनीत सिंह विर्क को मैन ऑफ दा मैच धोषित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here