बेटे भाग्य से लेकिन बेटियां सौभाग्य से मिलती हैं: विधायक डोगरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भगवती मां के पावन नवरात्रों में अष्टमी पूजन के दिन हल्का विधायक दसूहा ने कहा कि बेटे भाग्य से मिलते हैं, मगर बेटियां सौभाग्य से मिलती है क्योंकि वह भी एक बेटी के पिता हैं इसलिए इस बात को बहुत गर्व के साथ कह रहे हैं । विधायक ने कहा कि हमारे समाज की विडंबना है कि चंद लोग ऐसे भी हैं जो “कंजक पूजन” के दिन तो गली मोहल्लों में “कन्याओं”को ढूंढते हैं मगर अपने घर में बेटी के जन्म पर उनको अफ़सोस होता हैं ऐसे लोगो से मेरा यही कहना है कि हर बेटी के भाग्य में मां बाप होते हैं पर हर मां बाप के भाग्य में बेटियां नही होती ।

Advertisements

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कहते हैं कि वह अपनी बेटियों को “बेटे जैसा” सम्मान देते हैं और कोई भेदभाव नहीं करते,उनको भी मैं यही कहना चाहता हूं कि “बेटे जैसा” ही तो असली भेदभाव है। अपने संदेश के अंत में विधायक ने कहा कि हम सभी को कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए क्योंकि सिर्फ “नवरात्रों”में कंजक पूजन से “मां”भगवती को प्रसन्न नही कर सकते अपितु बेटियों को परिवार और समाज में उनका उचित सम्मान देकर ही हम ईश्वरीय कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here