सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट के 48 पदों का नतीजा स्वीकृत: रमन बहल

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, पंजाब ने आज जेल विभाग पंजाब में सहायक जेल सुपरडैंट के 48 पदों का नतीजा स्वीकृत कर लिया है। यह जानकारी अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने दी। श्री बहल ने बताया कि अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड पंजाब की तरफ से इन पदों के लिए नवंबर 2020 में विज्ञापन जारी करके आवेदनों की माँग की गई थी और तारीख 31 जनवरी, 2021 को लिखित परीक्षा ली गई थी, जिसका नतीजा तारीख 16 फरवरी, 2021 को जारी कर दिया गया था। बोर्ड की तरफ से तुरंत कार्यवाही करते हुए दो हफ्तों बाद 02 मार्च और 16 मार्च को शारीरिक योग्यता टैस्ट लेने के उपरांत योग्य पाये गए उम्मीदवारों के असली शैक्षिक सर्टीफिकेटों की जांच के लिए 24 मार्च को काऊंसलिंग की गई थी।

Advertisements

इस सभी प्रक्रिया के बाद आज बोर्ड की मीटिंग में सहायक जेल सुपरडंट के 48 पदों का नतीजा स्वीकृत किया गया है, जिस अनुसार 48 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए जेल विभाग को जल्द ही सिफारिशें भेज दी जाएंगी। आज की मीटिंग में हरप्रताप सिंह सिद्धू, रजनीश सहोता, शमशाद अली, रोमिला बांसल, भुपिन्दरपाल सिंह, रविन्दरपाल सिंह, अमरजीत सिंह वालिया, अलता आहलूवालीया, रोहल सिंह सिद्धू और बोर्ड के सचिव अमनदीप बांसल, पी.सी.एस. उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here