भाजपा ने सरकारी मैरिज पैलस व सर्विस क्लब को कोविड केयर सेंटर बनाने की रखी मांग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, जिला महामंत्री विनोद परमार, मंडल महामंत्री हरमेश लाल भाजपा नेताओं ने प्रैस को जारी किए ब्यान में कहा है कि कोरोना की तेजी से बढ़ रही दूसरी लहर जिस में रोजाना हजारों लोग काबू आ रहे है व कुछ समय बाद भविष्य में आने वाली तीसरी लहर के अंदेशों के खतरे को देखते हुए प्रशासन को अभी से व्यापक प्रबंध कर लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि बेशक प्रशासन तथा सरकारी मेडिकल स्टाफ भरपूर मेहनत कर रहा है परन्तु आधारिक संरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) की कमी के कारण कोरोना मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में मैडिकल, हड्डियों, सर्जरी और यहां तक की प्रसूति विभाग आदि के लिए आरक्षित सभी बैड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए है. ऐसे समय में इन रोगों के इलाज के लिए कोई भी प्रबंध नहीं है। सिविल अस्पताल में विस्तरो की कमी के कारण प्राइवेट अस्पतालों के साथ तालमेल बैठाया गया है, परन्तु प्राइवेट अस्पतालों में रोगिओं की भारी लूट हो रही है, जिस से गरीब लोग बिना इलाज के ही मर रहे है। उन्होंने कहा कि आज कल विवाह, शादियों, समाजिक व धार्मिक कार्यक्रम सरकार द्वारा रोक दिए गए है। इस लिए सर्विस कल्ब के साथ बने नए मैरिज पैलस को कोविड केयर सेंटर में बदल देना चाहिए तथा कहा कि सारा प्रबंध सरकारी अस्पताल को दे देना चाहिए। होशियारपुर के कोरोना से लम्बी लड़ाई लडऩे के लिए यह कदम अति आवश्यक है। भाजपा नेताओं ने यह भी मांग की कि नेशनल हैल्थ मिशन (एन.एच.एम) के कर्मचारियों की हड़तालों की मांगों पर तुरंत गौर करके पंजाब सरकार बातचीत के जरिये हल करें, क्योंकि उन्हें धमका कर इस समस्या का हल नहीं होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here