विधायक कमलेश कुमारी ने लिया टीकाकरण अभियान का जायजा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाने का अभियान सोमवार को भोरंज उपमंडल में भी शुरू हो गया। पहले दिन भोरंज और जाहू में टीकाकरण आरंभ किया गया। विधायक कमलेश कुमारी ने स्वयं टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर अभियान का जायजा लिया और उपस्थित लोगों से आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखने तथा कोरोना से संबंधित अन्य सभी सावधानियों का विशेष ध्यान रखने की अपील की।

Advertisements

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना संकट का दृढ़ता एवं दूरदर्शिता के साथ मुकाबला कर रही है। इस संकट के दौरान सरकार ने हर वर्ग को राहत प्रदान करने का प्रयास किया है। टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने विधायक को टीकाकरण से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here