पंजाब सरकार द्वारा गाँवों को कोविड मुक्त बनाने के लिए मिशन फतेह-2 शुरू

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। ग्रामीण इलाकों में व्यापक स्तर पर सैंपलिंग /टेस्टिंग करने के मंतव्य के साथ कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा मिशन फतेह-2 कोरोना मुक्त गाँव मुहिम शुरू की गई है। इस बारे एक प्रैस के द्वारा जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह देखा गया है कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पाज़िटिविट रेट पिछले दो हफ़्तों से तेज़ रफ़्तार के साथ बढ़ रही है जोकि बहुत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि गाँवों को कोरोना मुक्त बनाने और मिशन फतेह 2 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सम्बन्धित जिले के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) को जिले का नोडल अधिकारी नामज़द किया गया है। बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में हर व्यक्ति का रैपिड एंटीजन टैस्ट यकीनी बनाने के लिए सभी जिलों को हिदायतें जारी कर दीं गई हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ी को तोड़ने के लिए यह सर्वेक्षण अगले 15 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा। स. सिद्धू ने कहा कि कम्यूनिटी हैल्थ अफसरों को आदेश दिए गए हैं कि वह अपनी टीम सदस्यों के सहयोग से घरेलू एकांतवास हुए मरीज़ों की निगरानी करना यकीनी बनाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन मरीज़ों को कोरोना फतेह किटें मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि आशा वर्करों द्वारा हर गाँव में बुख़ार /साँस संबंधी गंभीर इन्फेक्शन से पीड़ित मरीज़ों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिसके उपरांत संदिग्ध मरीज़ों की जानकारी कम्युनिटी हैल्थ अफसरों और सीनियर मैडीकल अफसरों को दी जायेगी।स. सिद्धू ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर एसडीएम /एसएमओ और बीडीपीओ के साथ 3 सदस्यीय समिति गठन करेंगे और इस समिति द्वारा गाँवों में कोरोना सैंपलिंग करने के लिए टीमें बनाईं जाएंगी।

उन्होंने कहा कि इन टीमों में ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी वर्कर, स्कूल अध्यापक और स्व-इच्छुक नौजवान शामल होंगे।स्वास्थ्य विभाग का मास मीडिया विंग स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती केन्द्रों में टीकाकरण संबंधी अफ़वाहों / गलत जानकारी बारे जागरूक करेगा और टीकाकरण से झिझक को घटाने के लिए ब्लॉक के सभी गाँवों का दौरा करेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह ग्रामीण लोगों को सरकार द्वारा जारी किये कोविड रोकथाम उपायों और कोविड दिशा-निर्देशों बारे जागरूक करेगा।इस मीशन बारे और ज्यादा जानकारी देते हुए स. सिद्धू ने बताया कि आशा वर्कर बुख़ार, खाँसी और साँस लेने में मुश्किल जैसे कोविड लक्षणों की जांच करने के लिए हर गाँव में घर-घर जाएंगी।

उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण के लिए सभी आशा वर्करों को पल्स ऑक्सीमीटर मुहैया करवाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पी.एच.सी.), स्वास्थ्य तंदुरुस्ती केंद्र (ऐ.डब्ल्यू.सी.) और उप-केंद्रों को रैपिड एंटीजन किट, मिशन फतेह किट, पीपीई किट, पल्स ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, सैनीटाईज़र, मास्क और अन्य ज़रुरी उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीण लोगों से अपील की कि वह पंजाब से कोरोना के ख़ात्मे के लिए आशा वर्करों और अन्य मैडीकल स्टाफ का सहयोग करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here