हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट- रजनीश शर्मा। टौणी देवी पुलिस चौकी के कर्मियों पर मिनी कंटेनमेंट जोन में एक प्रवासी मजदूर ने बेवजह मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस एसएमएस सेवा द्वारा पीड़ित मजदूर ने एसपी हमीरपुर को शिकायत भेज इंसाफ मांग दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है। एसपी के मुताबिक मामला उनके ध्यान में है और छानबीन की जा रही है।
शिकायत में पीड़ित रमन सादा उर्फ रविशंकर ने लिखा है कि 18 मई को करीब 10-11 बजे वह अपने एक साथी को मजदूरों की एक स्पेशल बस में बिठाकर के अपने क्वाटर पहुंचा। वह छत्रैल में रत्तन चंद के मकान में रह रहा है। अचानक दो पुलिस वाले आए और उसे लकड़ी के हत्थे से पीटने लगे। वह कई दिनों से काम पर भी नहीं गया क्योंकि उनके मकान मालिक का परिवार कॉविड 19 संक्रमित है और पूरे मकान को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उसे अभी तक यह मालूम नहीं कि क्या उसके खिलाफ चौकी में में किसी ने लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है या नहीं। रमन सादा ने एसपी हमीरपुर को शिकायत में मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। शिकायत के बाद पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल तथा एक्सरे करवाया गया और उसे इंजेक्शन भी लगाया गया। इस बारे एसपी हमीरपुर डॉक्टर गोकुल कार्तिकेयन का कहना है कि मामला उनके ध्यान में है और इसकी जांच की जा रही है।