शादी की परमिशन 22 मई की, आज हो रही थीं रस्में, मौके पर पहुंचे तहसीलदार, वसूला 5 हजार रूपए का जुर्माना

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। टौणी देवी ब्लॉक जहां कोरोना संक्रमण के मामले में हमीरपुर जिला में प्रथम स्थान बनाए हुए है वहीं लोग भी अपनी जिम्मदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। प्रशासन द्वारा तय नियमों व बंदिशों को तोड़ संक्रमण को बढ़ाने में कोई कमी नहीं रख रहे हैं। ताजा मामले में टौणी देवी तहसील के गवारडू पंचायत में एक परिवार ने जिला प्रशासन से शादी करने की परमिशन 22 मई की ली हुई थी। परमिशन के मुताबिक शादी की सारी रस्में 22 मई को ही शुरू कर एक दिन में पूरी करनी थी। शादी में न कोई धाम, डीजे, बाजा व टेंट लगना था। गवारडू में बंदिशों को तोड़ परिवार ने 21 मई शुक्रवार को ही रस्में निभाना शुरू कर दी।

Advertisements

इसके अलावा शादी में 20 लोगों से अधिक होने पर भी सख्त प्रतिबंध है। ऐसे में तहसीलदार बमसन डा. आशीष शर्मा जब मौके पर पहुंचे तो बंदिशें टूटती हुई दिखी। डा. आशीष शर्मा ने बताया कि नियमों को तोडऩे पर परिवार के मुखिया को 5 हजार रूपए जुर्माना किया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि लोग नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि प्रशासन नियम तोडऩे वालों पर नजर रखे हुए है और चालान काटे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here