उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अरोड़ा ने शहर के मुख्य स्थानों व बाजारों में करवाई सैनेटाइजर स्प्रे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना को मात देने के लिए आज उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने प्रवासी भाइयों की ओर से चलाई  जा रही सैनेटाइजर के छिडक़ाव के अभियान के अंतर्गत स्वंय ट्रैक्टर चला कर शहर के मुख्य बाजारों, कचहरी चौक के आस-पास व उन स्थानों पर जहां लोगों का आवागमन ज्यादा होता है में सैनेटाइजर का स्प्रे करवाया। वल्र्ड वाइड स्कोप वेलफेयर सोसायटी यू.के की ओर से पंजाब के अलग -अलग क्षेत्रों में किए जा रहे सैनेटाइजर स्प्रे की प्रशंसा करते हुए उद्योग मंत्री  सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व प्रवासी भारतीयों के सहयोग से कोरोना के खिलाफ फतेह पा ली जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को आवागमन वाले क्षेत्रों में कोविड निर्देशों के पालन में कोई ढील न अपनाने, मास्क पहनने, बनती दूरी बनाकर रखने, समय-समय पर हाथ धोने के साथ-साथ निर्धारित गिनती का  उल्लंघन न करें।

Advertisements

उद्योग मंत्री ने पिंदू जौहल व सतनाम बाहरा यू.के की ओर से चलाए गए अभियान, जिसकी देखरेख तरलोचन सिंह जौहल गांव घुडक़का की ओर से की जा रही है, के अंतर्गत अपने सिविल लाइन स्थिति रिहायश से ट्रैक्टर चला कर कचहरी चौक, सैशन चौक, घंटा घर चौक आदि बाजारों में स्प्रे करवाया। इस मौके पर मेयर सुदिंर कुमार शिंदा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयमैरन एडवोकेट राकेश मरवाहा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here