कोरोना महामारी के दौरान पंजाब सरकार व्यापार कर जनता की जि़ंदगियों से कर रही खिलवाड़: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 400 रुपए की डोज़ निजी अस्पतालों को 1060 रुपए में पंजाब सरकार द्वारा बेच कर 42000 डोज़ से 42000 लोगों की जि़ंदगी से खिलवाड़ करने के रोष स्वरुप आज जिला संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में पंजाब सरकार के विरुद्ध रोष मुजाहरा किया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा 18 वर्ष से उपर वालों को तो डोज़ लग नहीं रही, डोज़ ना होने की बजह से टीका केन्द्र बंद पड़े हैं और पंजाब सरकार पंजाब की जनता की जि़ंदगियों से खिलवाड़ करके व्यपार कर रही है। उल्टा केन्द्र सरकार को बदनाम कर रही है कि टीके नहीं आ रहे। पंजाब सरकार ने निजी अस्पतालों को 1060 रुपए की डोज़ बेच कर अस्पतालों को मनमाने दामों पर जनता को लूटने की छूट दे रखी है।

Advertisements

कोरोना काल में जनता सरकार की ओर देख रही है कि उनकी मदद करे, लेकिन सरकार जनता को लूटने के सिबा कुछ नहीं कर रही। इस आपदा के समय पंजाब सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है। जो सरकार जनता की नहीं हो सकी वो अगले चुनाव से वोटों की आस लगाये बैठी है। कर्मवीर बाली ने कहा अपनी आत्मा की आवाज़ पर सेहत मन्त्री बलवीर सिंह सिद्धू अस्तीफा दें ताकि वो अपनी भूल का प्राश्चित कर सकें। इस अवसर पर पंडित नीरज शर्मा, लक्की कुमार, बलवीर कौर, राजविंद्र कौर, सांडी राम, हरि राम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here