पंजाब में तबादलों/तैनातियों पर 20 जून तक मुकम्मल रोक

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा तबादलों/तैनातियों पर 20 जून तक मुकम्मल रोक लगा दी गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्सोनल विभाग द्वारा 30-04-2021 को पंजाब राज्य के विभागों/संस्थाओं में सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों के आम तबादलों और तैनातियों का समय 31-05-2021 तक रखा गया था। उन्होंने आगे बताया कि 27-05-2021 को एक और पत्र के द्वारा कोविड की स्थिति के मद्देनजऱ तबादलों/तैनातियों पर तारीख़ 05-06-2021 तक रोक लगाई गई थी।

Advertisements

अब सरकार द्वारा इस मामले को फिर से विचारते हुए यह फ़ैसला लिया गया है कि कोविड की महामारी के मद्देनजऱ तबादलों/तैनातियों पर 20-06-2021 तक मुकम्मल रोक होगी। प्रवक्ता के अनुसार जिन प्रशासनिक विभागों द्वारा तबादलों/तैनातियों के आदेश दिए जा चुके हैं, उन पर भी 20-06-2021 तक रोक लगाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here