मंत्री अरोड़ा ने गांव डल्लेवाल, ठरोली व चक्क साधु के 101 लाभार्थियों को दिए गैस कनेक्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि गांवों के लोगों तक हर बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। वे गांव चक्क साधु में पनकैंपा स्कीम के अंतर्गत तीन गांवों डल्लेवाल, ठरोली व चक्क साधु के 101 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन प्रदान करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गैस कनेक्शन मिलने से लाभार्थी परिवारों के घरों में लकड़ी के स्थान पर गैस के माध्यम से घरेलू कामकाज किए जा सकेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वन विभाग की वुड सेविंग कुकिंग एंपलाइंस स्कीम(पनकैंपा) के अंतर्गत यह कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे सिर्फ जंगलों की गैर जरुरी कटाई रुकेगी बल्कि वातावरण को भी दूषित होने से बचाया जा सकेगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जंगलों को बचाने व प्राकृतिक संसाधनों की संभाल को यकीनी बनाने के लिए शुरु की गई पनकैंपा योजना लोगों के बहुत लाभप्रद साबित हो रही है।  उन्होंने गांवों की पंचायतों को भरोसा दिया कि जो कोई भी लाभार्थी स्कीम का लाभ लेने से रह गए हैं, उनको भी जल्द गैस कनेक्शन मुहैया करवाए जाएंगे। सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा इस दौरान गांव वासियों की समस्याएं भी सुनी व जल्द से जल्द समाधान का भरोसा भी दियाला। इस मौके पर वन मंडल अधिकारी अमनीत सिंह, बी.डी.पी.ओ अभय चंद्र, सरपंच हरजिंदर कौर, बाबा बिशन दास,  देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, सरपंच ठरोली सर्बजीत सिंह, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सरपंच तेजिंदर सिंह, सरपंच जीत लाल, जे.ई संदीप गौतम, मास्टर जय राम, करनैल सिंह, सर्बजीत साबी, मलूक चंद, रक्षा देवी, मंजू बाला, प्रीति, जसविंदर कौर, हरजीत कौर आदि भी मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here