जिला होशियारपुर को करेंगे हरा-भरा: निपुण शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाजपा द्वारा शुरू सेवा ही संगठन अभियान के पर्यावरण प्रमुख अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में आज प्रथम चरण में श्री वैष्णों धाम में संस्था अध्यक्ष शाम लाल के सानिध्य में फ़लदार पौधें लगाकर मुहिम का आगाज़ किया। इस अवसर पर जिला प्रधान निपुण शर्मा ने बताया कि पूरे जिले में भाजपा द्वारा पौधारोपण करके जिले को हरा-भरा बनाने का काम किया जाएगा ,पर्यावरण को बचाने का यही एकमात्र उपाय है। कोरोना महामारी के चलते जो ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है, वह वृक्षों के काटने का प्रमुख कारण है। जगह-जगह अगर वृक्ष लगाए नहीं जाएंगे तो पर्यावरण को कैसे बचाया जा सकता है।

Advertisements


इस अवसर पर जिला संयोजक सुरेश भाटिया बिट्टू ने कहा कि हर इंसान को कम से कम 2 पौधे लगाना जरूरी हो गया है। इसलिए सभी लोगों से अपील है कि अपने आस-पास स्कूल,पार्को व सड़कों के किनारे पौधे लगाए। इस अवसर पर पर्यावरण प्रमुख अश्वनी शर्मा ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि जिले को हरा-भरा बनाया जाए और जो पौधे लगाए जा रहे हैं। उनकी देखभाल भी पूरी तरह से की जाए,ताकि  पौधे वृक्ष बन कर ऑक्सीजन की कमी पूरी कर सके। इस अवसर पर जिला महामंत्री मीनू सेठी, भारत भूषण वर्मा, डॉ. बिंदुसर शुक्ला, डॉ राजीव कोहली, कृष्ण गोपाल आंनद, पवन शर्मा ने भी पौधारोपण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here