दो विधायक पुत्रों को नौकरी देकर कैप्टन सरकार ने कर लिया घर-घर नौकरी देने का वादा पूरा : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा  जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2017 से चुनावों के पूर्व घर-घर नौकरी देने का वायदा किया था।  युवा वर्ग ने उनके झांसे में आकर भारी बहुमत से पंजाब में कांग्रेस की सरकार बना दी। पिछले 4 सालों से बेरोजगार युवा नौकरी की राह देख रहे हैं, उन्हें ना तो नौकरियां मिली और ना ही सरकार के वायदे के अनुसार बेरोजगारी भत्ता दिया गया,उल्टा बेरोजगार नौजवानों को नौकरी मांगने पर कई बार लाठियां खानी पड़ी।

Advertisements

गत दिवस हुई पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में गैर कानूनी तथा असंवैधानिक ढंग से 2 कांग्रेसी एमएलए पुत्रों को सरकारी नौकरियां देखकर अफसर नियुक्त करने पर कैबिनेट द्वारा लगाई गई मोहर से ऐसे लगता है कि सरकार दो विधायक पुत्रों को नौकरियां देकर घर-घर  नौकरी देने का वादा पूरा करना मान रही है। श्री सूद ने कहा कि सरकार का यह कदम गैरकानूनी तथा असंवैधानिक है क्योंकि तरस के आधार पर नौकरी सिर्फ पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए दी जाती है,ना कि ऐसी नौकरियां 34 साल के बाद देना सरकार की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी कुर्सी तथा सरकार बचाने के लिए अपने अति संप्पन विधायकों के पुत्रों को नौकरियां देकर  कानून के  साथ-साथ नैतिकता का भी दिवाला निकाल दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here