सीमा सुरक्षा बल पंजाब फ्रंटियर ने अंतरराष्ट्रीय दिवस पर 10 किलोमीटर साइकिल रैली का किया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में शुरू किया ताकि आम तौर पर लोगों और विशेष रूप से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके और दुनिया को नशीली दवाओं से मुक्त किया जा सकें। इस अवसर पर फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ जालंधर में 10 किलोमीटर साइकिल रैली को ध्वज दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्मिकों को नशें से बचने तथा उससे होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया साथ ही व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक स्तर पर मादक द्रव्यों के सेवन और सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सभी को व्यक्तिगत प्रयासों पर जोर दिया।

Advertisements

इस दौरान सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों और प्रहर परिवार के सदस्यों ने साइकिल रैली में बढ़-चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ प्रचार-प्रसार तथा इसकी जागरूकता को प्रत्येक स्तर तक पहुंचाने के लिए सीमा सुरक्षा बल पंजाब फ्रंटियर के सभी प्रतिनिष्ठानों में सीमा चौकी स्तर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here