कोतवाली बज़ार व्यपार संघ ने मेयर व उनकी टीम को बज़ार की समस्याओं से अवगत करवाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कोतवाली बाज़ार के दुकानदारों की चिरकाल से चली आ रही मांग को ध्यान मे रखते हुऐ जो रेन वाटर डिस्पोज़ल व सड़क निर्माण का कार्य शुरु करवाया था उसका जायजा लेने के लिए आज मेयर सुरिंद्र शिंदा, सीनीयर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी ने कोतवाली बाज़ार का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के एस.डी.ओ. शांति स्वरुप, जे.ई. पवन भट्टी, पार्षद अशोक मेहरा, पार्षद एडवोकेट लवकेश ओहरी, सीवरेज बोर्ड के एक्सियन आशीष राये, एस.डी.ओ. सुनील बंसल, जे.ई. तथा ठेकेदार सुनील वालिया भी मौज़ूद थे। इस अवसर पर कोतवाली बज़ार व्यपार संघ के प्रधान केवल कृष्ण वर्मा ने मेयर व उनकी टीम को बज़ार की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होन बताया कि जगह-जगह से टायलें बैठ गई हैं जिसके कारण गड्डे पड़ गए हैं, रेन वाटर डिस्पोज़ल के लिए जो चैम्बर बनाए गये थे उनमें से कई बैठ गये हैं कईयों की जालियां टूट गई हैं तथा चैम्बरों के आस पास जो  सीमेंट लगाया था वो भी उखड़ गया है। 

Advertisements

मेयर सुरिंद्र शिंदा ने सभी समस्याओं को बहुत ध्यान से सुना तथा सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों और ठेकेदार वालिया को इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द हल निकालने के निर्देश दिए तथा साथ ही कहा कि अगर जल्दी ही संतोषजनक कारवाई नहीं की गई तो वो इसकी जांच के आदेश दे देंगे। इस अवसर पर सीवरेज र्बोड के अधिकारियों ने कहा कि वे जल्दी ही सभी चैम्बरों पर नई ना टूटने वाली मोटी जालियां लगा देंगे तथा ठेकदार वालिया ने भी जहां जहां से टाईलें बैठ गई हैं उनको ठीक करने का आश्वासन दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here