रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के सम्बन्ध में कार्यक्रम का आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के सम्बन्ध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिस में फार्मेसी कॉलेज के छात्रों व् स्टाफ ने हिस्सा लिया।  इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस वर्ष थीम है  ‘शेयर फैक्ट ऑन ड्रग्स सेव लाइफ ‘  इसका उद्देश्य नशाखोरी को सब  की सहायता से रोकना तथा युवा वर्ग और बच्चों को इसके प्रभाव से बचाना।  तभी इनके परिवार  व् समुदाय बचाया जा सकता है। 

Advertisements

उन्होनों कहा कि नशा विरोधी दिवस समाज ,कम्युनिटी , व्यक्ति को  नशे के विरोध की  प्रवृत्ति को मजबूत करने के उद्देश्य से मनाया जाता है ताकि हम अपने समाज को नशा मुक्त बनाकर पूरे विश्व को नशा मुक्त कर सकें।  इस अवसर पर युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए।जिस में छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके विभाग प्रमुख प्रोफेसर मनोज कटुऑल ने कहा कि नशा समाज को बर्बाद कर देता है इसलिए हम सबको नशे को रोकने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान डालना चाहिए।  इस मौके पर नशा रोकने के लिए सभी को शपथ भी दिलाई गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here