“प्रधानमंत्री मोदी” का नाम राजनीतिक इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जाएगा: विधायक अरुण डोगरा

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। लॉक कांग्रेस कमेटी तलवाड़ा द्वारा हल्का विधायक अरुण डोगरा जी के नेतृत्व में पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों के रोष में केंद्र सरकार के खिलाफ अपने कार्यालय के बाहर सुबह 11 बजे धरना लगाया गया। विधायक अरुण डोगरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरी मुलाकात अक्सर राजनीतिक अनुभव और अर्थशास्त्र के ज्ञाता अनेक अनुभवी लोगों से होती हैं और उनका भी यही कहना है कि भारत के राजनीतिक इतिहास में ऐसा मूर्ख प्रधानमंत्री उन्होंने पहली बार देखा है ,जिसका नाम राजनीतिक इतिहास के पटल पर काले अक्षरों में लिखा जाएगा। विधायक ने कहा कि महान अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमत्र्य सेन ने जिस नोटबंदी को एक जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया था और कहा था कि आने वाले दिनों में जनता की मुश्किलें और बढऩे वाली हैं ,उस नोटबंदी के फैसले को भी भाजपा सरकार अपनी महान उपलब्धियों में से एक मानती है।

Advertisements

डोगरा ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि “भारतीय जुमला पार्टी” सरकार का एक जुमला था कि वह रुपए और डॉलर का भाव बराबर कर देंगे पर इसके विपरित पैट्रोल और डीज़ल के भाव बराबर कर दिए। इस अवसर पर समस्त आदरणीय कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता, कृष्ण कुमार फौजी जिला परिषद सदस्य,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरपंच राम प्रसाद कैप्टन ओंकार, रविंद्र रुलदू एवं शशि मेहता, प्रीतम ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तलवाड़ा, राजिंदर पिंकी सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तलवाड़ा, मोनिका शर्मा अध्यक्ष नगर पंचायत तलवाड़ा, उपाध्यक्ष जोगिंदर शिंदा, पार्षद तरनजीत बॉबी, पार्षद विकास गोगा, पार्षद पवन शर्मा, पार्षद परमिंदर कौर,पार्षद शैली ऋषि,पार्षद सुरिंदर कौर,सरला,शशि प्रधान,नीलम,राजू धुलाल,नवल किशोर,बिशन दास संधू,सरपंच हैप्पी,मास्टर सतनाम, अरुण कश्यप, सरपंच अश्वनी, अंकित कौशल अध्यक्ष युवा प्रधान शहर तलवाड़ा, दविंदर पाल सिंह सेठी अध्यक्ष सोशल मीडिया,काका नौशहरा,मुल्तान डीएसपी,नेवी चाडक़, जरनैल प्रधान एससी सैल,विजय कुमार, जन्मेज़, महाराज मनु शर्मा, लाडी रजवाल,अमित खुराना, दविंदर भाटिया,बावा सरपंच,मनमोहन वडालिया, विनोद ब्रिंगली,रमन गोल्डी कमाही देवी,गगन राणा,विश्वनाथ, दीपक सरपंच, धर्मवीर, सरपंच लेखराज,तारा भांबोताड़, सुमेश गोलू,डडवाल तलवाड़ा,सरपंच पिंकी,अम्मू नगर, मुनीश मदान,रामपाल लंबरदार,राहुल शर्मा,सुनीता, सन्नी स्वार,शानू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here