आबकारी विभाग और पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ग़ैर-कानूनी और नकली शराब के रैकेट का पर्दा फाश

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। रेड रोज़ ऑपरेशन अधीन चल रही मुहिम के अंतर्गत आबकारी विभाग और पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना ने जी.टी. रोड जुग्याना, लुधियाना में स्थित जेम्को एक्सपोर्ट में ग़ैर-कानूनी और नकली शराब के रैकेट का पर्दा फ़ाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई श्री राजेश ऐरी, सहायक कमिश्नर आबकारी, लुधियाना, श्री जंग बहादुर शर्मा ए.सी.पी. (हैड क्वार्टर), श्री अमित गोयल (आबकारी अधिकारी) लुधियाना, दीवान चंद (आबकारी अधिकारी) लुधियाना की निगरानी में की गई और इसमें इंस्पेक्टर गोपाल शर्मा, वरिन्दर सिंह, हरजिन्दर सिंह, नवनीश ऐरी, यशपाल, इंचार्ज सी.आई.ए-3, हरजाप सिंह ए.एस.आई. सी.आई.ए-3, विनोद कुमार ए.एस.आई. और अन्य आबकारी और सी.आई.ए. का स्टाफ शामिल था।

Advertisements


छापेमारी के दौरान 570 केस ग़ैर कानूनी और जाली शराब कैश व्हिस्की, रॉयल टाइगर (विनिर्माण यूनिट के नाम के बिना) और बिना लेबल लगे शराब बरामद की गई। पूरी शराब बिना होलोग्राम के पाई गई और कुछ खाली गत्ते के बक्से भी मिले हैं। पता चला है कि फैक्ट्री का प्रयोग ग़ैर-कानूनी शराब बेचने के लिए किया जा रहा था। फैक्ट्री का मालिक हरमोहन सिंह, दो अन्य दोषी तस्करों जगवंत सिंह उर्फ जग्गा और संजू की मिलीभगत से अवैध शराब की तस्करी के मामले में शामिल पाया गया है। एफ.आई.आर. नंबर 121 तारीख़ 04-07-2021 थाना साहनेवाल में पंजाब आबकारी एक्ट 1914 की धारा 61 (1) (14) के अंतर्गत दर्ज़ की गई है और हरमोहन सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी 1128 बसंत ऐवन्यू, लुधियाना को गिरफ़्तार किया है। दो अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापे मारे की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here