अजाद किसान कमेटी दोआबा 8 जुलाई को बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार के खिलाफ निकालेगी रोष रैली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अजाद किसान कमेटी दोआबा होशियारपुर के जिला प्रधान हरबंस सिंह संघा तथा सुतैहरी रोड, होशियारपुर पर चल रहे धरने के प्रधान सुखपाल सिंह काहरी ने एक सांझे बयान में कहा कि को केन्द्र सरकार द्वारा डीज़ल, पैट्रोल, रसोई गैस, खाने का तेल तथा अन्य ज़रुरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ाने के कारण यह सभी ज़रुरी वस्तुएं आम जनता की पहुंच से दूर हो गई है। इस बढ़ती महंगाई के विरुद्ध रोष प्रगट करने के लिए आज़ाद किसान कमेटी दोआबा होशियारपुर की तरफ से संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के दिशा निर्देशों के अनुसार स्टेट तथा नैशल हाईवे के दोनो तरफ अपने वाहन जैसे की ट्रैक्टर, ट्रालियां, तथा अन्य वाहन खड़े करके रोष प्रदर्शन किया जाएगा तथा नारे लगाए जायेंगे।

Advertisements

उन्होने होशियारपुर के समूह निवासियों से अपील की कि दिनांक 08 जुलाई 2021 दिन वीरवार को अपने अपने वाहन स्कूटर, मोटर साईकल, कार आदि लेकर केन्द्र सरकार के विरुद्ध इस रोष प्रदर्शन में शामिल होने की कृपालता करें तथा इस असहनीय वढ़ती महंगाई के विरुद्ध आवाज़ उठाएं। आज़ाद किसान कमेटी दोआबा होशियारपुर के समूह सदस्यों से निवेदन है कि 8 जुलाई दिन वीरवार को सुबह 9.30 बजे पुरहीरां बाईपास फगवाड़ा चौंक में समय पर पहुंचें ताकि इस कमेटी द्वारा बनाये गए कार्यक्रम के अनुसार 10 बजे से 12 बजे तक रोष प्रदर्शन किया जा सके। प्रधान संघा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुतैहरी रोड, रिलायंस शोरुम के आगे धरने पर बैठे 270 दिन बीत चुकें हैं, परन्तु जब तक काले कानून वापिस नहीं लिए जाते यह धरना जारी रहेगा।

इस अवसर पर धरने पर बैठे शाम सिंह मोना कलां, दिलवीर सिंह काहरी, सुखपाल सिंह काहरी, हरबंस सिंह संघा, सुरजीत सिंह सैनी, सतनाम सिंह बसी, ज्ञान सिंह भलेठू, मंगत सिंह होशियारपुरी, मलकीत सिंह हुक्कड़ां, गुरदीप सिंह होशियारपुरी, बलविंद्र सिंह काहरी, मनजीत सिंह फतेहगढ़ तथा अशोक कुमार शर्मा ने भी अपने विचार रखे तथा हर वक्ता ने कहा कि तीनों काले कानून वापिस होने तक भाजपा का विरोध जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here