हाय मेरा दिल एड्डा-वड्डा बिल: बिट्टू भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पंजाब की जनता इस भीषण गर्मी में बिजली ना आने से पहले ही परेशान है उसके ऊपर से भारी भरकम बिल ने जनता को परेशान कर रखा है। उन्होंने कहा कि जिस घर में दो पंखे और एक एसी है वहा सामान्य दस से बारह हजार का बिल आ रहा है।इस करोना दौर में पहले ही मंदी एवं महामारी से आम आदमी परेशान है ऊपर से बिजली के बिल परेशानी का कारण बना हुआ है। वह जानते है कि चाहे पंजाब सरकार की उल्टी गिनती चल रही हैं । अब मात्र 6/7 महीने की सरकार रह गई है लेकिन फिर भी सरकार को चाहिए कि आम जनता की पेरशानी को देखते हुए प्रति यूनिट 5 रुपए कर देना चाहिए।इतिहास गवाह है कि जब भी पंजाब में कांग्रेस की सरकार रही है बिजली की हमेशा दिक्कत ही रही है।

Advertisements

पंजाब में बिजली की आपूर्ति बहुत कम लेकिन बिल पहले से भी ज़्यादा

गौरतलब है कि 2002 से 2007 में भी पंजाब में कांग्रेस की सरकार के समय भी बिजली का यही हाल था तब भी भाजपा कार्यकर्तओं ने धरने दिए जिस कारण उन पर पर्चे भी दर्ज हुए। दुकानों का समय भी शाम 6 बजे तक कर दिया गया था। बाद में पंजाब में दस साल भाजपा अकाली दल सरकार रही लेकिन बिजली की कोई कमी नहीं आने दी गई।कैप्टन और सिद्धू कि लड़ाई में आम जनता क्यों पिसे। अगर सरकार ने इन मुद्दों का जल्द हल नहीं किया तो चुनावों में जनता कांग्रेस को मुंह नहीं लगाएगी और मौजूदा पंजाब सरकार को ज़ोर का बिजली का झटका देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here