किसान सयुंक्त मोर्चे ने ट्रैकटर के आगे बैल जोड़ कर पैट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार के खिलाफ किया रोष प्रर्दशन

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। सयुंक्त किसान र्मोचे के आहावान पर पैट्रोल-डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थो की कीमतें बेलगाम केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाने के खिलाफ अड्डा झूगीयां में किसान सयुंक्त र्मोचे दुारा रोष प्रर्दशन किया गया और संकेतिक तौर पर ट्रैकटर के आगे वैल लगाकर प्रर्दशन करते हुए संकेत दिया कि अव लोगो के आगे पुराने तरीके से बैलगाडिय़ों व घोड़ा गाडिय़ों को चलाना पड़ेगा। इस दौरान केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जोरदार नारेवाजी की गई।

Advertisements

रोष प्रर्दशन विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेता पैट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतें कुछ पैसे बढऩे पर सडक़ों पर ड्रामे करते थे आज उनकी पोली खुल गई है। आज पैट्रोल डीजल की कीमतें सौ रूपए प्रति लीटर से ऊपर जा चुकी है और वहीं सभी नेता आज एक भी शब्द नहीं बोल रहे। लाला रामदेव जो शोर मचाते थे कि 35 रूपए लीटर पैट्रोल मिलेगा अव वह भी गायव है। उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई चर्मसीमा को पार कर चुकी है। लेकिन मोदी सरकार सिर्फ सरमाएदारों को देश का खजाना लुटाने में लगी है। इसलिए अव हम सभी को अपने घरों से बाहर निकलकर सडक़ों पर आना होगा तो ही सरमाएदारों की इस भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पैट्रोल डीजल सहित तमाम चीजों के दाम कम करने के लिए मजबूर होगी।

उन्होंने तीनों काले कानून रद्द करने, एमएसपी की गरंटी देने की मांग करते हुए कहा कि अब देश का किसान काले कृषि कानूनों के ईलावा महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करेगी। इस समय आल इंडिया जाट महासभा के प्रदेशिक महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल बीनेवाल, रमेश धीमान, गुरचरन सिंह नैनवां, मनोज शर्मा, पंच सचिन धीमान, पंच सरबजीत नीटा, पंच महां सिंह, लीडर कटारिया, सरपंच रिक्की भंडियार, रोशन लाल, सरवेश राना, हैपी बैंस, सुरजीत कुमार, बचन बीनेवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here