अविनाश खन्ना की पुस्तक ‘ माय एक्सपीरियंस इन कोविड-19’ का विमोचन

होशियारपुर: (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में भाजपा के हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना द्वारा लिखित पुस्तक ‘माय एक्सपीरियंस इन कोविड-19 ‘का विमोचन किया गया। इस मौके  एक विशेष सेमिनार करवाया गया । इस कार्यक्रम में रायत बाहरा के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा विशेष तौर पर शामिल हुए इस मौके पर खन्ना ने बताया कि कोविड-19 के तहत लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा इस बीमारी का लोगों के मन पर गंभीर प्रभाव पड़ा शुरू शुरू में तो पता ही नहीं चल रहा था कि  इस बीमारी का इलाज क्या है लेकिन भारत सरकार ने जल्द ही इससे बचाव की जानकारी लोगों को देनी शुरू की जिसके बाद लोगों ने मुंह पर मास्क लगाकर तथा शारीरिक दूरी बना कर इस वायरस के प्रभाव को कम करने में सफलता प्राप्त की उन्होंने बताया कि वायरस में लोगों के कामकाज बंद करके रख दिए लेकिन जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण चीज और कोई नहीं है लोगों ने सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन किया और जल्द ही भारत कोरोना की पहली लहर से बाहर आ गया इसी प्रकार करोना की दूसरी लहर को भी लोगों ने सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए व टीकाकरण करवाकर काफी हद तक काबू पा लिया है अब यह हमारे हाथ में है कि हम इस बीमारी को फैलने से रोकने में क्या योगदान दे सकते हैं ।

Advertisements

इस अवसर पर गुरविंदर सिंह बाहरा ने कहा कि भारत दुनिया का बड़ी जनसंख्या वाला देश होने के कारण यहां की परिस्थितियां दूसरे देशों से अलग है सभी के लिए एकदम टीका लगाना मुश्किल है इसलिए क्रमवार टीकाकरण मुहिम शुरू की गई है जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है उनके द्वारा संक्रमित होने का डर बहुत कम है उन्होंने कहा कि कोरोना कहीं गया नहीं है अगर हमने सावधानियां नहीं अपनाई तो  फिर से भयंकर रूप धारण कर सकता है इससे पहले कॉलेज के कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्रमोहन आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके डॉ रमन घई, गुरमिंदर सैनी , एस पी दीवान, डॉ एच . एस. धामी ,डॉ. कुलदीप वालिया ,हरिंदर जस्वाल , कुलदीप राणा , गुरप्रीत बेदी , प्रो मनोज कटयाल , प्रेम लता के अलावा कॉलेज का समूह स्टाफ उपसिथत था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here