उन्नति को-आप्रेटिव मार्किटिंग सभा ने फ्रंट लाइन योद्धाओं को बांटे मास्क, सैनेटाइजर व गलव्ज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिले में लगे लॉकडाउन के दौरान सहकारिता विभाग की ओर से जिले की सहकारी कृषि सभाओं की ओर से कई सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले की कई सभाओं ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए सामाजिक सरोकारों की पूर्ति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Advertisements

जिले के डिप्टी रजिस्ट्रार उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्नति को-आप्रेटिव मार्किटिंग सभा लिमिटेड तलवाड़ा की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मचारियों, नगर परिषद व फ्रंट लाइन योद्धाओं को 600 मास्क, 300 सैनेटाइजर, 600 दस्ताने नि:शुल्क बांटे गए व इस सभा के अंतर्गत काम कर रही नारी शक्ति सैल्फ हैल्प ग्रुप की ओर से 3 हजार मास्क तैयार कर लोगों को गांवों में बांटे गए।

डिप्टी रजिस्ट्रार वर्मा ने बताया कि इसके अलावा कई सहकारी सभाओं जिनमें लांबड़ा कांगड़ी बहुउद्देश्यीय सभा, पट्टी बहुउद्देशीय सहकारी कृषि सभा, मानकढेरी बहुउद्देश्यीय कृषि सभा व धामियां कलां बहुउद्देश्यीय सहकारी कृषि सभा की ओर से अपने गांवों को कोविड-19 की रोकथाम के लिए सैनेटाइज भी करवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here