बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जोडऩे संबंधी किए जाएंगे और प्रयास: एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सहयोग संस्था होशियारपुर बेटियों को पढ़ाई और खेलों के प्रति उत्साहित करने हेतु प्रयासरत है और भविष्य में संस्था के कार्यों में तेजी लाने हेतु भी अलग-अलग योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। अध्यक्ष संदीप सोनी के निर्देशों पर संस्था पदाधिकारियों की बैठक नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा की अगुवाई में हुई। इस अवसर पर मैनेजर प्रिं. राम मूर्ति शर्मा, महासचिव कुंदन सिंह कालकट, कविता गुप्ता, कंचन जोशी, प्रियंका सोनी एवं कोच नवजोत सैनी, रजनी एवं सुनीता भी मौजूद थे। इस दौरान एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि श्री सोनी ने जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संस्था का गठन किया है उसके कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी सदस्यों का सहयोग बहुमूल्य है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों खासकर फुटबाल से जोडऩे के लिए और प्रयास किए जाएंगे तथा आसपास के गांवों से खेलने के लिए आने वाली बेटियों को लाने एवं वापिस घर छोडऩे की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि यातायात के साधन की कमी उनके आड़े न आए। उन्होंने सभी सदस्यों के साथ परामर्श किया कि जिस प्रकार संस्था द्वारा बेटियों को सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, उसी प्रकार हमें बेटियों को रोजगार से जोडऩे एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की तरफ भी कार्य करना होगा। जैसे कम्प्यूटर सेंटर एवं सिलाई सेंटर खोलकर उन्हें ट्रेनिंग प्रदान करना ताकि वह अपना रोजगार कर सकें व नौकरी आदि मिलने में उन्हें कठिनाई न आए। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने आसपास के गांवों की पंचायत एवं प्रख्यात शख्सियतों से भेंट करके बेटियों को फुटबाल से जोडऩे संबंधी बात करने पर सहमति बनी ताकि एक बार पुन: बजवाड़ा क्षेत्र को फुटबाल की दुनिया में प्रसिद्धी मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here