राणा सोढी ने क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर किया गहरा दुख प्रकट

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के खेल और युवक सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि उनकी खेल विरासत का पंजाब के साथ एक गहरा रिश्ता रहा है। भारत की 1983 की विश्वकप विजेता टीम का अहम हिस्सा और अपने समय के मध्यक्रम के कुशल बल्लेबाज़ रहे शर्मा (66) ने नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से अपनी अंतिम साँस ली। वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटियाँ और एक पुत्र छोड़ गए हैं। अपने शोक संदेश में राणा सोढी ने कहा कि 70 और 80 के दशक दौरान मध्यक्रम के धमाकेदार बल्लेबाज़ रहे शर्मा ने अपनी तरफ सबसे पहले ध्यान तब आकर्षित किया जब उन्होंने 1972 में जम्मू कश्मीर स्कूल्स के विरुद्ध खेलते हुए पंजाब स्कूल्स के लिए 260 रन बनाए।

Advertisements

दो सालों के अंदर-अंदर वह राज्य की टीम में आ गए और उत्तरी ज़ोन की टीम के मैंबर बने और इसी टीम ने तब विजय हजारे ट्रॉफी जीती। लुधियाना में जन्में यशपाल शर्मा सन् 2000 के शुरू में राष्ट्रीय टीम के लिए चुने गए। इसके अलावा वह रणजी ट्रॉफी में पंजाब, हरियाणा और रेलवे का प्रतिनिधित्व करते रहे।खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने दुखी परिवार, सगे-संबंधियों और मित्रों के साथ दिली हमदर्दी साझा करते हुए परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह इस दुख की घड़ी में इस अपूरणीय क्षति को सहने का बल और दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here