एक दिन में बारीं पंचायत में लगी 5 सोलर लाइट, छ: माह में पंचायत में अब तक 15 सोलर लाइट लगा चुके हैं: प्रधान रविन्द्र

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। बमसन विकास खंड मुख्यालय की प्रमुख ग्राम पंचायत बारीं शुक्रवार को एक साथ 5 सोलर लाइट लगने से जगमगा उठी। अब तक के अपने छोटे से कार्यकाल में बारीं पंचायत के प्रधान रविन्द्र ठाकुर करीब 15 सोलर लाइट लगवा चुके हैं। इनकी कोशिश है कि आने वाले चार साल में पंचायत के हर रास्ते को सोलर लाइट से दूधिया कर दिया जाए। बारीं पंचायत प्रधान रविन्द्र ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को बारीं गांव में सुनीता शर्मा और राजेश कुमार चौहान के घर के पास सोलर लाइट लगाई गई।

Advertisements

चाहड़ गांव में संत राम, झनिक्कर गांव में पवन कुमार तथा छत्रैल गांव में बलवीर सिंह के घरों के पास एक साथ सोलर लाइट लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि अपने छ: माह के कार्यकाल में वह लोगों की सुविधा के लिए करीब 15 सोलर लाइट लगवा चुके हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अपने कार्यकाल में हर रास्ते को सोलर लाइट से जगमगाने का पूर्ण प्रयास करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here