विदिशा हादसे मे अब तक कुएं से 11 शव बरामद , बचाव कार्य जारी

मध्यप्रदेश: (द स्टैलर न्यूज़)। मध्यप्रदेश के विदिशा मे एक बच्चें को बचाने के कारण 40 लोग कुएं मे गिर गए थे। जब लाल पठांर गांव में कुएं में लडक़े को निकालने पहुंचे लोगो की भीड़ के कारण कुएं की सलैब टूट गई ,जिसके कारण वह सबी उस कुएं में गिर गए। लडक़े की उम्र 14 साल थी। बताया जा रिया है कि 30 फीट गहरे कुएं में 10 से 15 फीट पानी था। जिस दौरान मध्यप्रदेश की सरकार ने गिरे हुई लोगो को बचानो के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी किया है । अबी तक रेस्क्यू की टीम ने 19 लोगो को कुएं से निकालर बचा लिया है।

Advertisements

लेकिन अब जानकारी अनुसार रेस्क्यू टीम ने कुएं के मलबे से 11 शव निकाले है। लेकिन अबी तक और शव मिलने की सूचना नही मिली है। परंतु रेस्क्यू टीम की जांच अबी तक जारी रहेगी। इस हादसे के बाद विदिशा के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने मौत होने वाले परिवारो को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और इससे इलावा घायलों के परिवोरो को 20 हजार रुपये देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि उनको इस घटना पर बहुत दुख है , और मैं लगातार इस प्रयास मे लगा रहागा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here