आईसीयू में सीसीटीवी लगाकर उसकी स्क्रीन बाहर लगाएं, नहीं तो शिव सेना संघर्ष शुरु करेगी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव सेना बाल ठाकरे पार्टी की एक मीटिंग वरिष्ठ नेता जावेद खान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्राईवेट अस्पतालों के आई.सी.यू. के अंदर सी.सी.टी.वी. लगाकर उसकी स्क्रीन बाहर लगाने पर चर्चा की गई। जावेद खान ने कहा कि प्राईवेट अस्पतालों में मरीज के रिश्तेदारों को अंदर जाने की इज़ाजत नहीं दी जाती जो भी दवाईयां डाक्टर लिख कर देता है वो मरीज के रिश्तेदार लाकर अस्पताल के स्टाफ को दे देते हैं, लेकिन उनका प्रयोग मरीज के लिए किया जाता है कि नहीं इसका पता लगाने का कोई तरीका नहीं है। इस बारे में कई शिकायतें आती हैं कि मरीज के रिश्तेदारों ने दवाईयां तो ला कर दे दी पर मरीज को वो दवाईयां, इंजैक्शन आदि दिये ही नहीे गये। इस बारे में जिलाधीश को एक मांग पत्र भी सौंपा गया था कि सभी प्राइवेट अस्पताल जैसे कि मॉडर्न अस्पताल, शिवम अस्पताल, नारद अस्पताल, आई.वइ. अस्पताल तथा अन्य सभी प्राइवेट अस्पतालों कि आई.सी.यू. में सी.सी.टी.वी. लगाकर उसकी स्क्रीन बाहर लगाई जाये ताकि मरीज के रिश्तेदारों को पता रहे कि अंदर कैसे इलाज़ चल रहा है और उनकी लाई हुई दवाईयां मरीज को दी भी जा रही हैं कि नहीं।

Advertisements

उन्होने कहा कि प्रशासन ने अभी तक इस बारे में कोई कारवाई नहीं की है तथा किसी भी प्राईवेट अस्पताल ने आई.सी.यू. में सी.सी.टी.वी. लगाकर उसकी स्क्रीन बाहर नहीं लगाई है। जावेद खान ने प्रशासन तथा सभी प्राईवेट अस्पतालों  को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर -अंदर  सभी प्राईवेट अस्पतालों ने आई.सी.यू. में सी.सी.टी.वी. लगाकर उसकी स्क्रीन बाहर नहीं लगाई तो शिव सेना इसके लिए संघर्ष शुरु करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सुनील कुमार शीला, चरणजीत चिंटू, दिशांत, केशव आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here