मुख्य सचिव ने राज्य में बिजली आपूर्ति और माँग के अंतर को खत्म करने के दिए आदेश

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़): बिजली की ज़्यादा माँग वाले धान के सीजन दौरान आपूर्ति और माँग के अंतर को समाप्त करने के उद्देश्य से कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा उपलब्ध ट्रांसफर सामर्थ्य (ए.टी.सी.) और कुल ट्रांसफर सामर्थ्य (टी.टी.सी.) को कम से कम 1,500 मेगावाट तक बढ़ाने का फ़ैसला किया गया है। सरकार के निरंतर प्रयासों के अंतर्गत राज्य में यह अंतर धान के अगले सीजन से पहले पहले दूर कर लिया जायेगा। इस संबंधी फ़ैसला आज यहाँ मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय मीटिंग में लिया गया।इस पहलकदमी से लोड की बढ़ रही माँग के दौरान राज्य में कृषि, उद्योग और घरेलू क्षेत्रों को निर्विघ्न बिजली आपूर्ति यकीनी बनाने में सहायता मिलेगी।प्रशासनिक सचिवों के साथ मौजूदा बिजली आपूर्ति और माँग की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने राज्य में मौजूदा प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए उठाए गए कादमों के हिस्से के तौर पर बिजली विभाग को एटीसी और टीटीसी सामर्थ्य को पहल के आधार पर बढ़ाने और कृषि, उद्योग और घरेलू क्षेत्रों के लिए निर्विघ्न बिजली यकीनी बनाने के निर्देश दिए।विकास प्रोजेक्टों के लिए फंड की कोई कमी न आने देने संबंधी मुख्यमंत्री की वचनबद्धता को दोहराते हुए हुए श्रीमती महाजन ने वित्त विभाग को कहा कि प्रोजैक्ट लागू करने वाले विभागों को ज़रूरत के अनुसार फंड जारी करने को यकीनी बनाया जाये। 

Advertisements

उन्होंने उम्मीद जताई कि क्वालिटी को यकीनी बनाने के लिए सभी प्रोजैक्ट निर्धारित मापदण्डों के अनुसार समयबद्ध ढंग से मुकम्मल किये जाएंगे। इस दौरान मुख्य सचिव ने पटियाला में महाराजा भुपिन्द्रा सिंह स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के निर्माण का जायज़ा भी लिया। इसके साथ ही उन्होंने हलवारा हवाई अड्डे के संचालन, होशियारपुर, कपूरथला, संगरूर और मोहाली में मैडीकल कॉलेज स्थापित करने; गोइन्दवाल साहिब में नयी जेल का निर्माण; फाजिल्का में 100 बैडों के सामर्थ्य वाले अस्पताल का निर्माण; अमृतसर में स्टेट कैंसर सैंटर; मोहाली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नज़दीक ऐरोट्रोपोलिस हाउसिंग प्रोजैक्ट; काजौली वाटर वर्कस में 20-एमजीडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण; शाहपुरकंडी डैम प्रोजैक्ट पर चल रहे कार्य; राजस्थान और सरहिन्द फीडर नहरों को फिर से स्थापित करने और सार्वजनिक निवेश प्रबंधन समिति में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विभाग द्वारा चलाए जा रहे अन्य बड़े प्रोजेक्टों का जायज़ा भी लिया। 

इस मीटिंग में दूसरों के अलावा ए.सी.एस. पावर अनुराग अग्रवाल, प्रमुख सचिव सरवजीत सिंह (आवास निर्माण और शहरी विकास), विकास प्रताप (लोक निर्माण), आलोक शेखर (चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान), जसप्रीत तलवार (जल आपूर्ति और सैनीटेशन), हुस्न लाल (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), अजोय कुमार सिन्हा (स्थानी निकाय) और राज कमल चौधरी (खेल और युवक सेवाएं) भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here