आशा किरन स्पैशल स्कूल में पुर्नवास कार्यक्रम के अंतर्गत लगाया कैम्प

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आशा किरन स्पैशल स्कूल तथा टीर्चज़ ट्रैनिंग इंस्टिटयूट में आशादीप वैल्फेयर सोसायटी और पिंगलवाड़ा सोसायटी अमृतसर के सहयोग से समुदाय अधारित  पुर्नवास कार्यक्रम के अंतर्गत कैम्प लगाया गया तथा अंगहीन व्यक्तियों को एच.के.एफ.ओ, के.एफ.ओ., गर्दन की बेल्ट, स्पलिंट आदि एड्स और उपकरण मुफ्त में वितरित किए गए। पिंगलवाड़ा सोसायटी से डाक्टर अशवनी कुमार (प्रोथिटिस्ट एवं ऑर्थोटिस्ट) और उनकी टीम का स्वागत सरदार मलकीत महेरू (पूर्व प्रधान) जी ने किया। कोर्स कोआर्डिनेटर श्री बरिन्दर कुमार जी ने इस कैम्प की जानकारी दी और बताया कि 22 अप्रैल, 2021 को इन बच्चों के उपकरण मापन और मूल्यांकन का कैम्प लगाया गया था। 12 स्पैशल बच्चों को आज एड्स और उपकरण वितरित किए जायेंगे।

Advertisements

डा. अश्वनी जी ने बताया कि आशादीप वेलफेयर सोसायटी के प्रयासों से स्पैशल बच्चों की भलाई के लिए यह कैम्प लगाया गया। यदि होशियारपुर जिले में किसी भी लाभपात्री को उपकरण की जरुरत है तो जे.एस.एस. आशा किरण स्पैशल स्कूल में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, पिंगलवाड़ा में भी आ सकते हैं और भविष्य में यदि एड्स व उपकरण की जरुरत पड़ने पर सबकी मदद के लिए तैयार रहें। तरणजीत सिंह (सी.ए.) प्रधान अशादीप वेलफेयर सोसायटी ने पिंगलवाड़ा टीम और सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया। पिंगलवाड़ा टीम और डा. अश्वनी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सचिव स. हरबंस सिंह, हरमेश तलवाड़, राम आसरा, बंदना सिद्धू फिजियोथेरिपी कोऑर्डीनेटर, वरिन्द्र कुमार, प्रिं शैली शर्मा, स्टाफ के सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here