शहीद उधम सिंह जी को समर्पित सफाई अभियान चला कर शहीदी दिवस मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद उधम सिंह पार्क में श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल और वैल्फेयर सोसायटी के योगा ग्रुप की तरफ से शहीद उधम सिंह जी को समर्पित सफाई अभियान चला कर शहीदी दिवस मनाया गया। जिसमें संस्था के अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि उधम सिंह को अपने सैकड़ों भाई-बहनों की मौत का बदला लेने का मौका 1940 में मिला। जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में बैठक थी जहां माइकल ओ डायर भी वक्ताओं में से एक था। उधम सिंह उस दिन समय से ही बैठक स्थल पर पहुंच गए। अपनी रिवॉल्वर उन्होंने एक मोटी किताब में छिपा ली। इसके लिए उन्होंने किताब के पृष्ठों को रिवॉल्वर के आकार में उस तरह से काट लिया था, जिससे डायर की जान लेने वाला हथियार आसानी से छिपाया जा सके। बैठक के बाद मोर्चा संभालते हुए उधम सिंह ने माइकल ओ डायर पर गोलियां दाग दीं। दो गोलियां माइकल ओ डायर को लगीं जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी। उन पर मुकदमा चला।

Advertisements

4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई। संस्था की मुख्य प्रबंधक पूजा शर्मा ने कहा कि करोना कि इस महामारी के दौर में सरकार दुवारा दियें गये निर्देशों का पालन करे एवम् योग के साथ साथ वैक्सीन भी जरुर ले। योग प्रशिक्षक एच.के.नाकड़ा ने सभी को योगा से होने वाले लाभ एवम् बिमारियो से बचाव के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि नियमित रूप से अभ्यास करने वाले को असंख्य लाभ प्राप्त होते हैं। इनकें इलावा मोहिंदर मेहता, इन्द्रजीत सिंह, लकी अगरवाल, गुरदीप कौर, कुलविन्दर कौर, सोनिया अगरवाल, रवि दत्त, तरसेम सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here