शूरवीर महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाएगा सरकारी कालेज ढोलवाहा का नाम: विधायक आदिया

होशियारपुर/शामचौरासी (द स्टैलर न्यूज़)। भारत माता के माहन सपूत शूरवीर महाराणा प्रताप का गौरवमयी इतिहास हमें युगों-युगों तक देश एवं धर्म की रक्षा और सेवा की प्रेरणा देता रहेगा। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने आने वाली नस्लों तक ऐसा महान देशभक्त शासक का इतिहास पहुंचाएं और इनके प्रति सच्चा श्रद्धांजलि प्रकट करें। इलाका चलते ही इलाका निवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकारी कालेज ढोलवाहा का नाम महाराणा प्रताप जी के नाम पर रखा जाएगा। यह घोषणा हलका शाम चौरासी के विधायक पवन कुमार आदिया ने गांव जनौड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम दौरान जनता की मांग को स्वीकार करते हुए की। विधायक आदिया ने कहा कि महाराणा प्रताप ने किसी एक जाति एवं वर्ग के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज और देश एवं धर्म के लिए प्राणों की आहुति दी थी और देशवासियों को विकट परिस्थितियों में भी देश सर्वोपरि का संदेश दिया था। जिस शिक्षा का अनुसरन करते हुए हमारे देश के अनेकों देशभक्तों ने भारत माता को आजाद करवाने में अपनी जान की बाजी लगा दी।

Advertisements

विधायक आदिया ने जनता की मांग पर की घोषणा, जनौड़ी और ढोलवाहा निवासियों ने जताया आभार

विधायक आदिया ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ऐसे महान नायक के चरणों की सेवा का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ और वह जनता की मांग को पूरा कर पाए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंधी जल्द ही सरकार से औपचारिकताएं पूरी तरह इसकी औपचारिक तौर पर भी घोषणा की जाएगी तथा बोर्ड लगवाए जाएंगे। इस दौरान इलाका निवासियों ने विधायक आदिया का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप उनके पूजनीय हैं और अपने देव रुपी महाराणा प्रताप के नाम पर कालेज का नाम रखा जाना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि वह सदैव विधायक आदिया के साथ रहेंगे और उनकी अच्छी सेहत एवं भविष्य में भी इसी प्रकार कामयाबी का कामना करते हैं। इस मौके पर सुजेश शर्मा, सरपंच सुलिंदर सिंह, अमरदीप सिंह पार सरपंच, ठाकुर सुदर्शन पंच, लक्की ठाकुर, सोनू ठाकुर, सुमीर डडवाल, विक्की, यशपाल सिंह, राकेश शर्मा, विनोद, दविंदर सिंह, मोंटी ठाकुर, सन्नी ठाकुर, प्रदीप सिंह, दीपू, नरिंदर सिंह व अन्य गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here