किसानों की अचलपुर में हुई बैठक में गढ़शंकर से किसान अंदोलन में जत्थे भेजने पर चर्चा

गढ़शंकर(द स्टैलर न्यूज़)। गढ़शंकर किसानों की सयुंक्त बैठक गांव अचलपुर में डा. हरविंदर सिंह बाठ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा बनाए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए, एमएसपी की कानूनी गरंटीव बिजली व पराली आर्डीनैसों को वापिस करवाने के लिए चल रहे संघर्ष को तेज करने के लिए गढ़शंकर से किसानों के जत्थों को ले जाने पर चर्चा की गई।

Advertisements

इस दौरान विभिन्न में व्क्ताओं ने कहा कि गढ़शंकर में किसान युनियन बनानी चाहिए जिसके वैनर तले गढ़शंकर के किसान अंदोलन में शामिल हो। इसके ईलावा किसानों व मजदूरो की अन्य समस्याओं के लिए भी एकजुट होकर काम करना चाहिए। इसके ईलावा बीत ईलाके में पीने के पानी की किल्लत व अन्य समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

इस समय डा. हरविंदर सिंह बाठ, अजायब सिंह बोपाराय, परमजीत सिंह बबर,एडवोकेट जसवीर सिंह राय, वघेल सिंह लल्लियां, सरपंच सुच्चा सिंह, सरपंच चूहड़ सिंह, सरपंच संजय पिपलीवाल, हरप्रीत सिंह, जगदीप राणा, बलवीर सिंह मैगा, शमशेर सिंह, बलवीर सिंह, महंत अशोक कुमार, केवल सिंह भज्जल, जसवंत सिंह भ_ल, मुख्तयार सिंह खालसा, मनोहर खेपड़ आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here