जान जोखिम में डालकर कोविड-19 के दौरान ड्यूटी करने वाले प्रशंसा पत्र से सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोविड-19 के दौरान चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक करने संबंधी ड्यूटी करने वाले कमल कुमार खोसला, रजनीश कुमार गुलियानी, हनी राजा, एक्साइज इंस्पेक्टर मनजीत कौर, एक्साइज इंस्पेक्टर नरेश सहोता ,कश्मीर सिंह, सरबजीत सिंह, ओंकार सिंह, कुलदीप सिंह, दिनेश कुमार तथा अंग्रेज सिंह को सहायक एक्साइज  कमिश्नर अवतार सिंह कंग ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 में लोगों को जागरूक किया जाना सबसे जरूरी काम था क्योंकि केवल जागरूकता के आधार पर ही हम लोगों को इस वायरस की चपेट में आने से बचा सकते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जब लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में बैठे थे तब जागरूकता टीम के सदस्य घर-घर जाकर लोगों को मास्क लगाने तथा हाथों को बार-बार सैनिटाइज करने के लिए प्रेरित कर रहे थे।इतना ही नहीं जब सरकार ने टीकाकरण शुरू किया तो इन्होंने अपना फर्ज समझते हुए लोगों को टीकाकरण के लाभ बताते हुए इस संबंधी पाए जा रहे अंधविश्वासों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई।उन्होंने कहा कि इन्हीं के बल पर हम लोगों को टीकाकरण के लिए टीका केंद्रों पर ले जाने में सफल रहे।उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अपने परिवार की चिंता को दरकिनार करते हुए समाज के प्रति अपने फर्ज को पहचाना तथा हर कीमती जान को बचाने में अपना सहयोग दिया।उन्होंने कहा कि कई बार तो देर रात तक यह लोग अपने कार्य में जुटे रहे हैं, इसलिए आज इनको सम्मानित करते हुए वह गर्व महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब भी इन लोगों को कोई ड्यूटी दी गई इन्होंने खुशी खुशी उसे स्वीकार किया जहां तक कि कई बार नाकों पर भी इन की ड्यूटी लगाई गई कई बार इनको लोगों की बातें भी सुननी पड़ी लेकिन यह लोग अपने फर्ज से पीछे नहीं हटे।इस मौके पर टीम के सदस्य रजनीश गुलियानी ने कहा कि सहायक एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर ने उन्हें पूरा सहयोग दिया जिसके बल पर वह अपनी ड्यूटी करने में सफल रहे।उन्होंने कहा कि कदम कदम पर श्री कंग उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे और उन्होंने कई बार उनके कोविड-19 टेस्ट करवाएं क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि टीम का कोई भी सदस्य वायरस से संक्रमित हो और यह वायरस  दूसरों में फैले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here