मोदी देश को कर रहे हैं कारपोरेट घरानों के हवाले: शिवसेना बालठाकरे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बालठाकरे की बैठक स्थानीय दफ्तर कमेटी बजार में राज्य उप्पप्रमुख रणजीत राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस अवसर पर शिवसेना नेता जसबीर सिंह काका गुज्जर, रवि कुमार, सोम राज बाजवा, नरिन्दर बाघा, परमजीत सिंह पाला वह शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि शीघ्र ही पार्टी की जिला इकाई का गठन करने का ऐलान शिवसेना हाईकमान करेगी। इस अवसर पर जसबीर सिंह काका गुज्जर और रवि कुमार ने कहा कि जब लाल बहादुर शास्त्री जी देश के प्रधानमंत्री बने तो देश ने अकाल सामना किया था तो लाल बहादुर शास्त्री जी ने एक समय उपवास करने का देश की जनता से आह्वान किया था और देश को मजबूत करने के लिए जय जवान जय किसान का नारा दिया था उस वक्त देश के किसानों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए देश में आज तक अनाज की कमी नहीं होने दी और विश्व में सबसे ज्यादा अनाज पैदा कर देश का नाम ऊंचा किया।

Advertisements

परन्तु बड़े अफसोस की बात है कि आज उन्ही किसानों को बिना पूछे भारतीय जनता पार्टी ने खेती बिल लागू कर दिया जिसे पूरे देश के किसानों का उस काले कानून के खिलाफ पूरे दस महिनों से दिल्ली में सत्याग्रह जारी है परन्तु देश के प्रधानमंत्री अपना मुंह और कान बंद कर बैठ कर देश के किसानों का और लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं शिवसेना बालठाकरे सुप्रीमो माननीय उद्धव ठाकरे जी वो पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा जी किसानों की मांगों का समर्थन कर रहे हैं अब प्रधानमंत्री परे देश को कारपोरेट घरानों के हवाले करने हेतू अब मुंबई में भी छत्रपति शिवाजी महाराज जी के नाम पर बने हवाई अड्डे को भी अडानी अंबानी बंधुओं के हवाले किए जाने का विरोध भी शिवसेना ने कर रही है भाजपा देश में अस्थिरता का माहौल बना रही है जो भाजपा को मंहगा पड़ेगा शीघ्र ही शिवसेना किसानों के समर्थन करने के लिए अपनी रणनीति बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here