राजपूत करणी सेना ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

होशियारपुर, 29 जून (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट:मुक्ता। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ कर गोलीबारी करने के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कंडी के युवा अध्यक्ष डा.अरङ्क्षवद ठाकुर की अध्यक्षता में गांव जनौड़ी में जोरदार नारेबाजी करने के उपरांत पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने हमला किया है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सैन्य शिविर पर हुए आंतकवादी हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया। वहीं एक नागरिक की भी मौत हो गई। रमजान के पाक महीने में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की केन्द्र सरकार की घोषणा के बाद यह पहला आतंकवादी हमला है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के काकापोरा स्थित 50 राष्ट्रीय राइफल के शिविर पर हमला किया, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। मुठभेड़ के दौरान बिलाल अहमद नामक एक असैन्य नागरिक भी घायल हुआ था। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।

Advertisements

-लगातार हो रही फायरिंग से 50 हजार लोग घर छोड़ शिविरों में रहने को मजबूर

दूसरी तरफ सोपियां जिले के सुगन और चिल्लीपुरा इलाके में एक आई.ई.डी.ब्लास्ट में सेना के 3 जवान घायल हो गए हैं। जम्मू कश्मीर में अंतराष्ट्रीय सीमा पर कई दिनों से तनाव और लगातार फायरिंग की वजह से सीमा पर बसे कई गांवों खाली हो चुके है। करीब 50 हजार लोग अपने घर छोड़ कर शिविरों में रहने को मजबूर हैं। डा.अरङ्क्षवद ठाकुर ने कहा कि 1947 से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर आतंक के हजारों दंश झेल चुका है परंतु फिर भी कोई सरकार वहां के लोगों को उनकी समस्याओं से निजात नहीं दिला पाई जो कि बहुत ही निंदनीय है। करणी सेना के समूह सदस्यों ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई कि पाकिस्तान के विरूद्ध जल्द ठोस कदम उठाया जाए। इस अवसर पर अमित ठाकुर, मुनीश कुमार, गगन ठाकुर, साहिल ठाकुर, रजत ठाकुर, अमन ठाकुर, प्रशांत ठाकुर, काका पंडित, कालू पंडित, विशाल कुमार, विनय कुमार व रिशव ठाकुर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here