कर्ज माफी ने किसानों को दी बड़ी राहत, अभी और भी मुकाम बाकी हैं: पवन आदिया

mla-pawan-adia-26-jan-hoshiarpur-punjab

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार ने किसानों से किया वायदा पूरा किया है और कर्ज माफी के प्रमाणपत्र भेंट करके कैप्टन सरकार ने उन विरोधियों की बोलती बंद कर दी है, जो कर्ज माफी को लेकर किसानों एवं आम लोगों को गुमराह करने में लगे हुए थे। पंजाब की कांग्रेस सरकार का मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में यह सबसे बड़ी उपलब्धि है तथा अभी तो और भी कई मुकाम बाकी हैं। उक्त बात हल्का शाम चौरासी विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन आदिया ने “द स्टैलर न्यूज़” के साथ विशेष बातचीत में कही।

Advertisements

विधायक आदिय ने बताया कि पहले फेज में भी हल्का शाम चौरासी से संबंधित सबसे अधिक किसानों का कर्ज माफ किया गया था तथा अब दूसरे फेज में भी 15 करोड़ रुपये के कर्ज माफ करके किसानों को प्रमाणपत्र भेंट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस देश का किसान खुशहाल होता है वह देश एवं प्रदेश तरक्की करते हैं और इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए पंजाब सरकार किसानों की खुशहाली को सुनिश्चित बनाकर पंजाब को कृषि क्षेत्र में पुन: खुशहाल बनाने में लगी हुई है।

विधायक आदिया ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे अपने हल्के के किसानों के लिए कुछ कर पाए हैं और भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेंगे, क्योंकि अगर कुछ किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं तो उनके लिए भी सरकार अवश्य कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि किसान की खुशहाली ही सबकी खुशहाली है और उनकी खुद की तमन्ना है कि उनके हल्के का प्रत्येक किसान भले ही वह मैदानी इलाके से संबंधित हो या फिर कंडी इलाके से, उनकी प्राथमिकता रहेगी कि किसानों से जुड़ी समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाएं और उनका हल शीघ्र से शीघ्र करवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here