8 अगस्त को जिले के 18 परीक्षा केंद्रों में होगी पटवारी व जिलेदार के पदों के लिए लिखित परीक्षा: जिलाधीश रियात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश अपनीत रियात ने आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से 8 अगस्त को राजस्व पटवारी, जिलेदार व नहरी पटवारी की भर्ती के लिए ली जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रबंधों, सुरक्षा संबंधी पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ समूह एस.डी.एम्ज के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को परीक्षा संबंधी सभी प्रबंध अग्रिम तौर पर पूरे करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने बताया कि 8 अगस्त रविवार को सुबह 11 से 1 बजे तक जिले के 18 परीक्षा केंद्रों में संबंधित पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे 7 अगस्त से ही परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध बनाए। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों वाले स्थान पर परीक्षार्थियों व अन्य लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक कंट्रोल का उचित प्रबंध भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में पंडित जे.आर. पालीटैक्नीक कालेज को नोडल सैंटर बनाया गया है, इस लिए इस सैंटर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था यकीनी बनाई जाए।

Advertisements

अपनीत रियात ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को सर्कल में बांटते हुए हर सर्कल में एक सिविल व पुलिस अधिकारी को सर्कल इंचार्ज व हर परीक्षा केंद्र में एक सिविल व पुलिस अधिकारी को आब्जर्वर तैनात किया जाएगा। उन्होंने सिविल सर्जन को परीक्षा के दौरान कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य प्रोटोकाल का यकीनी पालन बनाने संबंधी हिदायत देते हुए परीक्षा केंद्रों में स्वास्थ्य टीमें व एंबुलेंस की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने समूह एस.डी.एम्ज को निर्देश देते हुए कहा कि वे परीक्षा वाले दिन अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्था पर पूरी निगरानी बनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही व अनियमितता सामने न आए।

जिलाधीश ने बताया कि भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 18 केंद्र बनाए गए है, जिनमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर सतौर होशियारपुर, दोआबा पब्लिक स्कूल दोहलरों माहिलपुर, सैंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर, चौधरी बलवीर सिंह पब्लिक स्कूल आर्य समाज रोड होशियारपुर, रयात-बाहरा इंटरनेशनल स्कूल गांव बोहन चंडीगढ़ रोड होशियारपुर, गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट गांव नौशहरा हरियाना-ढोलवाहा रोड हरियाना, गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी गांव डल्लेवाल हरियाना, गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी गांव डल्लेवाल हरियाना, गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन गांव डल्लेवाल हरियाना, रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स गांव बोहन चंडीगढ़ रोड होशियारपुर, डी.ए.वी. कालेज चंडीगढ़ रोड होशियारपुर, एस.डी. कालेज होशियारपुर, डी.ए.वी. कालेज आफ एजुकेशन आर्य समाज रोड होशियारपुर, एस.जी.जी.एस. खालसा कालेज माहिलपुर होशियारपुर, जी.जी.डी.एस.डी कालेज हरियाना होशियारपुर, पंडित जगत राम सरकारी पालीटेक्नीक कालेज होशियारपुर व सरकारी कालेज होशियारपुर शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here