पंजाब में कानून व्यवस्था चरमराई, केन्द्र सरकार लगाए राष्ट्रपति शासन: नई सोच

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच वैल्फेयर सोसायटी की बैठक संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भाजपा नेता पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू और यशपाल शर्मा विशेष रूप से शामिल हुये। बैठक में पंजाब में बिगड़ते हालातों के बारे में चर्चा हुई। गतदिवस जो गुण्डागर्दी का नंगा नाच अजनाला थाने में देखने को मिला। जिसमें पंजाब पुलिस ने उपद्रवियों के आगे अपने घुटने टेक दिये और उनकी हर मांग मानने के लिए तैयार हो गये जोकि पंजाब सरकार के लिए शर्मनाक बात है और इससे पंजाब पुलिस का मनोबल भी गिरा है। इससे पंजाब वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है और पंजाब की जनता का कानून के ऊपर से विश्वास उठता जा रहा है और पंजाब सरकार पर एक सवालिया निशान लग रहा है कि पंजाब में 1984 वालें काले दिन आते नजऱ आ रहे हैं क्योंकि ऐसा ही कांड 1981 में उपद्रवियों द्वारा किया गया था जिसका खामियाज़ा आज तक पंजाब की जनता भुगत रही है।

Advertisements

पंजाब के मुख्यमन्त्री भगवंत सिंह मान अगर पंजाब को संभाल नही सकते तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और केन्द्रीय ग्रह मन्त्री अमित शाह से अपील है कि पंजाब के माहौल को देखते हुये राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाकर लोगों को राहत प्रदान करे ताकि लोग सुख का सांस ले सकें और हिन्दू सिक्ख भाईचारा कायम रह सके, क्योंकि हिन्दू-सिक्ख का एक नाखून और मांस का रिश्ता है। इस अवसर पर मधु सूदन तिवारी, अशोक शर्मा, राकेश मल्होत्रा, इन्द्रपाल सूद, अशोक जैन, नीरज गैंद, राकेश कुमार, सुमन शर्मा, संजीव मेहता, रमन कुमार, अजमेर राणा, सोनू टंडन, राज कुमार, अवतार सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here