विधायक डा. राज ने गांव सीणा में धर्मशाला व पुली का किया उद्घाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चब्बेवाल हलके के हर गांव की तरक्की ही मेरा सपना है- यह विचार डा. राज कुमार ने तब जाहिर किए जब वह गांव सीणा में तैयार हुई धर्मशाला व पुली का उद्घाटन करने पहुंचे। गांव निवासियों ने विधायक डा. राज का स्वागत किया व उनका धन्यवाद किया जिनके कारण उनके गांव के विकास कार्य हो रहे हैं। गौरतलब है कि विधायक डा. राज कुमार ने गांव सीणा को 27.87 लाख की ग्रांट मुहैया करवाई है। जिससे गांव में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गांव सीणा की पुली करीब 7 लाख की लागत के साथ तैयार करवाई गई है। धर्मशाला भी 7 लाख की लागत के साथ ही बनाई गई है। इसके अलावा गांव में गलियों-नालियों व 2 पार्कें भी बनाई गई हैं।

Advertisements

चब्बेवाल हलका तेजी के साथ प्रगति के रास्ते पर

उनकी निरंतर कोशिशें व प्रयासों के कारण गांव सीणा की नुहार भी बदल गई है व लोगों को सहूलियतें मिली हैं। इस मौके पर डा. राज ने बताया कि उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि वह अपने हलके के हर गांव को बढिय़ा बनाने और हलके को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाने के लिए वचनबद्ध है। पंजाब सरकार ने हर गांव को ग्रांट जारी की है। इस अवसर पर गुरमीत सिंह, गुरमेल सिंह पंच, जोगिंदर पाल पंच, सतविंदर कौर पंच, अमनदीप पंच, कांता देवी पंच, जीवन सरपंच ससोली, नंबरदार देव, जेई पीडब्लयूडी राजीव, जीओजी सूबेदार अनंद सिंह, मनमोहन सिंह, सुरिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, नरंजन सिंह, मलकीत सिंह, बिशन सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here